वॉलीबॉल प्रतियोगिता : क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए 10 टीमों में होगा मुकाबला
मैंद्रथ पंचायत में पांच दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 10 टीमें दूसरे राउंड में पहुंची। जिनके बीच सोमवार को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए मुकाबला होगा। नई दीपावली के अवसर पर नव युवक देवलाड़ी क्लब की ओर से मैंद्रथ पंचायत में पांच दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

चकराता, जेएनएन। मैंद्रथ पंचायत में पांच दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने वाली 10 टीमें दूसरे राउंड में पहुंची। जिनके बीच सोमवार को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए मुकाबला होगा। नई दीपावली के अवसर पर नव युवक देवलाड़ी क्लब की ओर से मैंद्रथ पंचायत में पांच दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। ग्रामीण स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बावर, देवघार, शिलगांव, बंगाण व हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों की कुल 22 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें पहले राउंड का मैच केराड़, महाशिव क्लब कूणा, टियूटाड़, बानपूर, शेडिया व देवलाड़ी क्लब मैंद्रथ समेत कुछ अन्य टीमों के बीच खेला गया। पहले राउंड के वॉलीबॉल मैच में दस टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर दूसरे रांउड के लिए प्रवेश किया। जिनके बीच सोमवार को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए मुकाबला होगा।
इस दौरान समारोह में शिरकत करने आए राज्य एसटी आयोग के अध्यक्ष मूरतराम शर्मा ने कहा जौनसार-बावर व बंगाण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खेल के क्षेत्र में जौनसार-बावर के कई युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान बनाई है। एसटी आयोग के अध्यक्ष ने आयोजकों के प्रयास की सराहना की। कहा इससे युवाओं के खेल में निखार आएगा। कहा जीवन में सफलता का कोई शॉटकर्ट रास्ता नहीं है। कड़ी मेहनत व संघर्ष से सफलता के मुकाम को हासिल किया जा सकता है। कहा ग्रामीण युवा ऊर्जा का सही इस्तेमाल कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकते हैं।
आयोजक कमेटी ने राज्य एसटी आयोग के अध्यक्ष को स्मृति चिह्न के रूप में बाशिक महासू मंदिर मैंद्रथ की फोटो भेंटकर सम्मान किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राजपाल सिंह राणा, ग्रामप्रधान रमेश डोभाल, सचिव हनोल मंदिर समिति मोहनलाल सेमवाल, थानाध्यक्ष संदीप पंवार, बीडीसी मेंबर विक्रम सिंह पंवार, पूर्व प्रधान रामलाल सेमवाल, सोहन सिंह, जितेंद्र सेमवाल, बाबूराम जोशी, प्रदीप डोभाल, परमेश, नरेंद्र, बॉबी, प्रवीण, यशपाल, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।