देहरादून: 22 नवंबर को दून पहुंचेंगे कोच वसीम जाफर, शुरू होगा अभ्यास सत्र
सीएयू की पुरुष सीनियर टीम के मुख्य कोच वसीम जाफर 22 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे। जिसके बाद पुरुष सीनियर कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों के बीच लीग मैच कराए जाएंगे। लीग में प्रदर्शन के आधार पर सीनियर टीम का चयन किया जाएगा।

देहरादून, जेएनएन। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) की पुरुष सीनियर टीम के मुख्य कोच वसीम जाफर 22 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे। जिसके बाद पुरुष सीनियर कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों के बीच लीग मैच कराए जाएंगे। लीग में प्रदर्शन के आधार पर सीनियर टीम का चयन किया जाएगा।
सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि आईपीएल समापन के बाद वसीम जाफर फ्री हो गए हैं। 22 नवम्बर को देहरादून पहुँचने का प्रोग्राम है। जिसके बाद की रणनीति उन्होंने तैयार कर रखी है। बताया कि ट्रायल के आधार पर कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों को 6 टीमों में बांटकर लीग मैच कराने की योजना है, जिसमें खिलाड़ियों के खेल की परख भी हो जाएगी और लंबे समय बाद लीग मैच खिलाड़ियों को आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
इसी लीग में प्रदर्शन के आधार पर पुरुष सीनियर टीम का चयन भी किया जाएगा। क्रिकेट लीग के दौरान वसीम जाफर मैदान पर खिलाड़ियों के बीच ही मौजूद रहेंगे। वसीम जाफर के कोच बनने के बाद पहली बार खिलाड़ी कोच से रूबरू होंगे।
शंकरपुर की टीम ने जीती प्रतियोगिता
नव युवक देवलाड़ी क्लब मैंद्रथ-बागी की ओर से पर्यटन स्थल चकराता मैंद्रथ में चल रही छह दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला पछवादून के शंकरपुर गांव और हरियाणा के मंडलो गांव टीम के बीच खेला गया। दिलचस्प मुकाबले में शंकरपुर ने हरियाणा टीम को एक अंक से हराया। वॉलीबाल मैच में विजेता रही शंकरपुर की टीम को क्लब की ओर से 51 हजार नकद पुरस्कार व ट्रॉफी भेंट की गई। आपको बता दें कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए नव युवक देवलाड़ी क्लब मैंद्रथ-बागी की ओर से सीमांत तहसील त्यूणी के मैंद्रथ स्थित खेल मैदान में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें: वॉलीबॉल प्रतियोगिता : क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए 10 टीमों में होगा मुकाबला
इसमें जौनसार-बावर, शिलगांव, बंगाण, देवघार, हिमाचल, पछवादून व हरियाणा समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आई कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। वॉलीबाल टूर्नामेंट में विजेता रही शंकरपुर टीम को नव युवक देवलाड़ी क्लब मैंद्रथ-बागी के अध्यक्ष सोनू नायक व ग्रामप्रधान रमेश डोभाल ने 51 हजार नकद पुरस्कार और ट्रॉफी भेंट की। इसके अलावा उपविजेता टीम हरियाणा-मंडलो को 25 हजार नकद पुरस्कार दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।