Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगा भूसा बेचने पर प्रशासन की टीम ने दुकानदार को लगाई फटकार Dehradun News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 28 Mar 2020 01:58 PM (IST)

    घोषित लॉकडाउन का कुछ व्यापारी फायदा उठा रहे हैं। एक भूसा विक्रेता 10 रुपये किलो की बजाय 18 रुपये किलो भूसा बेचते पाया गया। उसे प्रशासन की टीम ने फटकार लगाई।

    महंगा भूसा बेचने पर प्रशासन की टीम ने दुकानदार को लगाई फटकार Dehradun News

    ऋषिकेश, जेएनएन। कोरोना वायरस कि संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन का कुछ व्यापारी फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ा दिए हैं। जिसके खिलाफ प्रशासन की टीम बाजार में जांच के लिए निकली है। एक भूसा विक्रेता 10 रुपये किलो की बजाय 18 रुपये किलो भूसा बेचते पाया गया। उसे टीम ने फटकार लगाई। दोबारा शिकायत पाए जाने पर दुकान सील करने की चेतावनी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन की आड़ में कुछ व्यापारी जमाखोरी और कुछ व्यापारी कालाबाजारी करने लगे हैं। विशेष रूप से आटे की कीमतों में उछाल आया है। कई दुकानों से आटा गायब हो गया है। इसी तरह 10 रुपये का मास्क 16 रुपये में बेचने की शिकायत आ रही है। 

    इस संबंध में अधिकारियों की बैठक हुई थी। आपूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल और बाट माप निरीक्षक अशोक शर्मा टीम के साथ बाजार में घूमे। खुदरा व्यापारी का कहना था कि पीछे से ही बढ़े हुए रेट का सामान आ रहा है। हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी के समीप उप जिलाधिकारी को किसी ने पशु चारे में ओवर रेटिंग की शिकायत की।

    तहसीलदार रेखा आर्य टीम लेकर मौके पर पहुंची। शिकायत सही पाए जाने पर अधिकारियों ने इस दुकानदार को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। मौके पर व्यापारी ने माफी मांगते हुए तत्काल दस रुपये प्रति किलो के हिसाब से भूसे की बिक्री शुरू की।

    नगर निगम व बीटीसी में मिलेगी फल-सब्जी

    कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए मारामारी की स्थिति थमने का नाम नहीं ले रही है। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ने शहर के दो निश्चित स्थानों पर फल-सब्जी की बिक्री का निर्णय लिया है। 

    मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि भीड़ को रोकने के लिए नगर के दो स्थानों पर सब्जी व फल की उपलब्धता कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 100 फल व सब्जी की ठेली संचालकों को चिहि़नत किया गया है। इन सभी 100 लोगों को नगर निगम की ओर से पास जारी किए जा रहे हैं। 

    पहले 50 लोग नगर निगम परिसर में सब्जी व फल की ठेलियां लगाएंगे। शेष 50 लोग चारधाम यात्र बस टर्मिनल कंपाउंड पर फल व सब्जी की ठेलियां लगाएंगे। यह भी तय किया गया है कि यह सब्जी की ठेलियां निश्चित दूरियों पर लगाई जाएंगी। ताकि ठेलियों के आगे भीड़ एकत्र ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित हो सके।

    यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने एक डंडे से सभी को हांका, चिकित्सकों तक को डयूटी पर जाने से लौटा दिया

    इसके अलावा फेरी लगाकर मोहल्लों में फल सब्जियां बेचने वालों को भी निर्देशित किया जा रहा है। उन्हें भी पास जारी किए जाएंगे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी ठेली संचालकों को निर्देशित किया जाएगा। लोगों से अपील है निर्धारित अवधि के अलावा घरों से बाहर नहीं निकले। इससे कोरोना को परास्त करने में समस्या हो रही है।

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 263 लोग किए गए गिरफ्तार, 46 मुकदमे दर्ज

    comedy show banner