Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एससीईआरटी के नए ढांचे पर फैसला खिसक सकता है आगे, दोबारा संशोधित प्रस्ताव तलब

    By Edited By:
    Updated: Fri, 17 Jul 2020 02:35 PM (IST)

    एससीईआरटी के नए ढांचे पर फैसला लंबे समय के लिए आगे खिसक सकता है। कोरोना संकटकाल में शासन किसी भी तरह नए पदों के सृजन से बचना चाहता है।

    एससीईआरटी के नए ढांचे पर फैसला खिसक सकता है आगे, दोबारा संशोधित प्रस्ताव तलब

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के नए ढांचे पर फैसला लंबे समय के लिए आगे खिसक सकता है। कोरोना संकटकाल में शासन किसी भी तरह नए पदों के सृजन से बचना चाहता है। मिनिस्टीरियल स्टाफ समेत कुछ अन्य संवर्गों को समायोजित करने पर विचार होगा। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने एससीईआरटी के ढांचे के संबंध में दोबारा संशोधित प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    एससीईआरटी के नए प्रस्तावित ढांचे को लेकर भी मंथन जारी है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से नए ढांचे के संबंध में बीते दिनों विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया। शिक्षा सचिव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रस्तावित ढांचे में नए पद सृजन की नौबत नहीं आए। कोरोना संकट देखते हुए ऐसे किसी भी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के संकेत नहीं है। ऐसे में ढांचे को लेकर मशक्कत करने को कहा गया है। दरअसल, एससीईआरटी का मुखिया डीन को बनाए जाने को पूर्व में जारी आदेश को अमल में नहीं लाया जा सका। पुराने ढांचे में बुनियादी बदलाव कर नए संशोधित प्रस्ताव में निदेशक समेत प्रशासनिक संवर्ग के चार पद और शिक्षक शिक्षा संवर्ग में 50 पद प्रस्तावित किए गए हैं।
    केंद्र सरकार के एससीईआरटी के लिए तैयार किए गए कॉन्सेप्ट पेपर के आधार पर राज्य सरकार ने 27 जून, 2013 को आदेश जारी किया था। इस आदेश में एससीईआरटी के ढांचे को पुनर्गठित कर निदेशक के बजाए विभाग के मुखिया के तौर पर डीन का पद मंजूर किया गया था। इसके अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, ब्लॉक शिक्षा संस्थान प्राचार्य के पद सृजित किए गए थे। यह ढांचा उच्च शिक्षा संवर्ग के साथ समानता लिए हुए था। शिक्षा महकमे के मौजूदा ढांचे के साथ शिक्षक शिक्षा संवर्ग ढांचे का तालेमल अब तक नहीं हुआ।
    अकादमिक शोध और प्रशिक्षण निदेशालय ने बीती 18 दिसंबर, 2019 को एससीईआरटी के संशोधित ढांचे के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा था। इस पुराने ढांचे के स्थान पर कई तब्दीली की गई हैं। सीनियर प्रोफेशनल, प्रोफेशनल और जूनियर प्रोफेशनल के नए पद प्रस्तावित किए गए हैं। प्रस्तावित ढांचे में शैक्षिक प्रशिक्षण के लिए जवाबदेह पदों के कम वेतनमान को लेकर सवाल भी उठने के बाद शासन स्तर पर इस बारे में भी विचार किया गया।
    दिसंबर, 2019 को एससीईआरटी में ये संशोधन किए गए प्रस्तावित
    प्रशासनिक संवर्ग में निदेशक-पदेन ग्रेड वेतन 10000, अपर निदेशक ग्रेड वेतन 8900, संयुक्त निदेशक ग्रेड वेतन 8700 और उप निदेशक ग्रेड वेतन 7600 के एक-एक पद। शिक्षक शिक्षा संवर्ग में विभिन्न अकादमिक विभागों के लिए विभागाध्यक्ष के चार पद, इनमें दो प्रशासनिक संवर्ग और दो अकादमिक संवर्ग ग्रेड वेतन-8700 सीनियर प्रोफेशनल के आठ पद, इनमें चार प्रशासनिक संवर्ग और चार अकादमिक संवर्ग ग्रेड वेतन 7600, प्रोफेशनल के आठ पद ग्रेड वेतन 5400। जूनियर प्रोफेशनल के 30 पद, इनका ग्रेड वेतन 4800।
    27 जून, 2013 के शासनादेश के मुताबिक एससीईआरटी का ढांचा
    -डीन ग्रेड वेतन 10000, प्रोफेसर-विभागाध्यक्ष ग्रेड वेतन 8900, ब्लॉक शिक्षा संस्थान के इंचार्ज-प्राचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर के आठ पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद।