आठ अगस्त तक संपन्न करानी होंगी श्रीदेव सुमन विवि की आंतरिक परीक्षाएं
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध 52 राजकीय महाविद्यालय व 115 निजी कॉलेजों में आठ अगस्त तक आंतरिक परीक्षा व प्रयोगात्मक परीक्षाएं अनिवार्य रूप से संपन्न करवानी होगी।
देहरादून, जेएनएन। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध 52 राजकीय महाविद्यालय और 115 निजी कॉलेजों में आठ अगस्त तक आंतरिक परीक्षा के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं अनिवार्य रूप से संपन्न करवानी होगी। परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन करवाने के लिए सभी संस्थान स्वतंत्र होंगे, लेकिन परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरएस चौहान ने बुधवार को परीक्षा को लेकर संशोधित गाइडलाइन जारी कीं। उन्होंने बताया कि विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी के निर्देशानुसार, विवि के सभी पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक, मौखिक, लघु शोध और आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षाएं सभी संस्थानों को आठ अगस्त तक संपन्न करवानी होंगी। इसके बाद अनिवार्य रूप से 10 अगस्त तक प्रयोगात्मक परीक्षा अंकों की सूची और आंतरिक परीक्षा मूल्यांकन के परिणाम विवि को उपलब्ध करवाने होंगे।
परीक्षा दोनों माध्यम से करने की सुविधा श्रीदेव सुमन विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरएस चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विवि की ओर से सभी संस्थानों को परीक्षा संपन्न करवाने का माध्यम खुद चुनने की स्वतंत्रता दी गई है। कॉलेज अपने संस्थान के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा भी करवा सकता है। अन्यथा ऑफलाइन परीक्षा पर भी कोई रोक नहीं होगी। यदि कोई संस्थान कम छात्रों वाली परीक्षा ऑफलाइन और अधिक छात्रों वाली परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से करवाने का इच्छुक है तो विवि को कोई आपत्ति नहीं होगी।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थी, अध्यापक संस्थान कर्मचारियों के साथ ही अधिकारियों को जो सुविधाजनक लगे, उसके अनुसार परीक्षा करवा सकते हैं, लेकिन परीक्षा में कोविड-19 के नियम-कानूनों का पूरी तरह से पालन करना होगा। विवि से संबद्ध सभी राजकीय और निजी संस्थानों को प्रयोगात्मक और आंतरिक परीक्षाएं निर्धारित समय पर पूरी करवानी होगी, क्योंकि यूजीसी व मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 25 अगस्त से स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले अन्य परीक्षाएं संपन्न करवाना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।