Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीओ सिपाही का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 04:33 PM (IST)

    यात्र सीजन में मसूरी-यमुनोत्री की ओर जा रहे पर्यटकों से अवैध वसूली में आरटीओ के एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है।

    आरटीओ सिपाही का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल

    देहरादून, [ जेएनएन]: यात्र सीजन में मसूरी-यमुनोत्री की ओर जा रहे पर्यटकों से अवैध वसूली में आरटीओ के एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है। हरियाणा के एक पर्यटक को वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान करने और रिश्वत लेकर आगे जाने की मंजूरी देने के इस मामले में आरटीओ सुधांशु गर्ग ने जांच बैठा दी है। पर्यटक ने एसएसपी निवेदिता कुकरेती से भी शिकायत कर आरोपी प्रवर्तन सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून-मसूरी हाईवे पर आरटीओ के कुठालगेट चेकपोस्ट पर एक प्रवर्तन सिपाही किसी युवक से रुपये लेता दिखाई दे रहा। रुपये देने वाले हरियाणा के रोहतक निवासी युवक का आरोप है कि वह पांच दिन पहले परिवार के साथ मसूरी घूमने आया था। इसी दौरान चेकपोस्ट पर उनकी गाड़ी रोक ली गई और कागज मांगे गए। 

    आरोप है कि प्रवर्तन सिपाही ने कहा कि कागज पूरे नहीं हैं, इसलिए गाड़ी आगे नहीं जा सकती। पर्यटक के मुताबिक गाड़ी के कागज पूरे थे, लेकिन सिपाही रिश्वत की डिमांड कर रहा था। यह वीडियो पर्यटक के परिवार के एक सदस्य ने अपने मोबाइल में बना लिया। आरटीओ सुधांशु गर्ग ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था। बुधवार को ही उन्हें यह वीडियो मिला है। मामले में एआरटीओ (प्रशासन) अरविंद पांडे को जांच सौंपी गई है।

     यह भी पढ़ें: राजस्व पुलिस ने एडीओ कृषि को रुड़की से किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: रिश्वत लेने के दोषी एसडीएम के पेशकार को सात साल की कैद

    यह भी पढ़ें: घूसखोरी में आयकर अफसर को दस साल का कारावास