Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की: ई-रिक्शा चालक को घर से बुलाकर चाकू से किए कई वार, गंभीर घायल; इस बात को लेकर रख रहे थे रंजिश

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 20 Dec 2021 12:32 PM (IST)

    रुड़की स्थित ढंडेरा गांव में ई-रिक्शा चालक को घर से बुलाकर तीन व्यक्तियों ने चाकुओं से गोद दिया। घटना में रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    रुड़की: ई-रिक्शा चालक को घर से बुलाकर चाकू से किए कई वार।

    जागरण संवाददाता रुड़की। हरिद्वार जिले के ढंडेरा गांव में रविवार की देर शाम एक ई-रिक्शा चालक को घर से बुलाकर तीन आरोपितों ने उसे चाकुओं से गोद दिया। ई-रिक्शा चालक की गर्दन पर चाकू से कई वार किये गये है। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी सोनी ई-चालक है। सोनी ने गांव के ही जगदीप उर्फ जग्गा और राशिद को कुछ दिन पहले किसी से ढाई लाख रुपये उधार में दिलाए थे। रुपए उधार दिलाने में वह बिचौलिए की भूमिका निभा रहा था। लेकिन जब इन्होंने रुपए चुकता नहीं किए तो सूदखोर सोनी पर रकम वापस दिलाने का दबाव बनाने लगा। सोनू ने जब इन्हें उधार चुकता करने के लिए कहा तो वह उससे रंजिश रखने लगे।

    आरोप है कि रविवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे इन आरोपितों ने सोनी को घर से फोन करके बुलाया। सोनी जैसे ही घर से बाहर आया तो तीन आरोपितों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गर्दन में चाकू से कई वार किए । चाकू से हमले में ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पूर्व भी आरोपित हमलावर वहां से धमकी देते हुए फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें- एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले जीजा-साला समेत चार गिरफ्तार, जानिए कैसे करते थे ठगी

    गंभीर हालत में सोनी को सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उसकी हालत नाजुक होने पर हर सेंटर रेफर कर दिया गया। सोनी का उपचार ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पीडि़त पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी। सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जगदीश उर्फ जग्गा मोनू और राशिद निवासी ढडेरा पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

    यह भी पढ़ें- पुलिस ने सपेरा गैंग का किया पर्दाफाश, छह शातिर गिरफ्तार; जानिए कैसे देते थे ठगी की घटनाओं को अंजाम

    comedy show banner