Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर की सड़क खुली, कंटेनमेंट जोन खत्म

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jun 2020 01:19 PM (IST)

    काबीना मंत्री सतपाल महाराज के घर की सर्कुलर रोड व म्यूनिसिपल रोड पर बनाया गया कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिया गया है।

    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर की सड़क खुली, कंटेनमेंट जोन खत्म

    देहरादून, जेएनएन। काबीना मंत्री सतपाल महाराज के घर की सर्कुलर रोड व म्यूनिसिपल रोड पर बनाया गया कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिया गया है। इन दोनों सड़कों को कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश 31 मई को जारी किया गया था। 28 दिन तक संक्रमण का नया मामला सामने न आने के बाद यहां का कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिया गया। इसके साथ ही रविवार को दून में कुल पांच कंटेनमेंट जोन समाप्त किए गए। अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 24 रह गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते एक समय में दून में कंटेनमेंट जोन की संख्या 55 तक पहुंच गई थी। हालांकि, इसके बाद सैंपलिंग दर ऊपर चढ़ने के बाद भी कोरोना के नए मामलों में कमी आने लगी, बल्कि मरीजों की तेजी से रिकवरी भी होने लगी। जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, वहां 28 दिन तक निरंतर निगरानी की गई। इस बीच संक्रमण के नए मामले सामने न आने के बाद एक-एक कर कंटेनमेंट जोन समाप्त भी किए जा रहे हैं। रविवार को जिन इलाकों का कंटेनमेंट जोन समाप्त किया गया, उनमें सर्कुलर रोड (म्यूनिसिपल रोड) के अलावा कलिंगा कॉलोनी आराघर, ब्रह्मपुरी (पटेलनगर), ओम सार्थक अपार्टमेंट सेवलाकलां बी ब्लॉक, प्रगतिपुरम (बालावाला) का क्षेत्र शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और परिवार ने दी कोरोना को मात

    दो जून तक 13 रह जाएगी संख्या

    यदि दो जून तक दून में नया कंटेनमेंट जोन नहीं बना तो यह संख्या 13 रह जाएगी। इस बीच 21 और कंटेनमेंट जोन की संख्या घटती दिख रही है। इसी के अनुरूप दून में संक्रमण दर ऊपर चढऩे के बाद पहली दफा एक्टिव केस की संख्या 100 से नीचे आ जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि हर स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम व संदिग्ध लक्षण वाले लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। यही वजह है कि सैंपलिंग दर बढ़ने के बाद भी संक्रमण की दर प्रदेश की तुलना में कम है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 32 नए मामले, एक की मौत