Coronavirus: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और परिवार ने दी कोरोना को मात
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत समेत सभी स्वजनों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है।
देहरादून, राज्य ब्यूरो। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत समेत सभी स्वजनों ने कोरोना को मात दे दी है। महाराज दंपती, उनके दोनों पुत्र, पुत्रवधुओं और पोते की लगातार तीसरी कोरोना जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। महाराज दंपती की होम क्वारंटाइन की अवधि भी रविवार रात को समाप्त हो जाएगी, जबकि उनके स्वजन पहले ही यह अवधि पूर्ण कर चुके हैं। उधर, कैबिनेट मंत्री महाराज ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी पूर्व मंत्री अमृता रावत, दोनों पुत्र व पुत्रवधुएं और पोता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। 31 मई को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद महाराज और उनके स्वजनों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। 10 जून को महाराज के दोनों पुत्रों और पुत्रवधुओं और पोते को एम्स से छुट्टी दे दी गई थी। वे देहरादून स्थित घर पर होम क्वारंटाइन में थे। इसके बाद 16 जून को कोरोना के कोई लक्षण न आने पर चिकित्सकों ने महाराज और उनकी पत्नी को भी 14 दिन होम क्वारंटाइन की सलाह देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी थी। वे भी घर पर होम क्वारंटाइन थे।
कैबिनेट मंत्री महाराज ने रविवार को जागरण से बातचीत में बताया कि क्वारंटाइन अवधि में उनके अलावा सभी स्वजनों की निजी लैब में तय अवधि के भीतर कोरोना जांच कराई गई। तीसरी और आखिरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। उनकी और पूर्व मंत्री अमृता रावत की फाइनल जांच रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हो गई थी, जबकि अन्य स्वजनों की फाइनल जांच रिपोर्ट रविवार को मिली।
महाराज के अनुसार उनकी और पत्नी की क्वारंटाइन अवधि भी रविवार मध्य रात्रि खत्म हो जाएगी। कोरोना को मात देने के बाद कैबिनेट मंत्री महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत ने इस वैश्विक महामारी से शीघ्र मुक्ति की कामना की। उन्होंने लोगों से संयम और धैर्य बनाए रखने के साथ ही सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील भी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।