मानसून से पहले साफ होगी रिस्पना और बिंदाल नदी, महापौर गामा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
शनिवार को महापौर गामा एवं राजपुर रोड के विधायक खजानदास ने डालनवाला क्षेत्र में रिस्पना नदी में चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया। नगर निगम का यह विशेष अभियान बंजारावाला व ओगलभट्टा समेत नेशविला रोड डोभालवाला सालावाला कारगी संजय कालोनी से सटे विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: शहर में मानसून के दौरान अकसर विकराल रूप ले कहर मचाने वाली बिंदाल और रिस्पना नदी को महापौर सुनील उनियाल गामा ने जून से पहले साफ करने के निर्देश दिए हैं। नदियों की सफाई के लिए नगर निगम की ओर से इन दिनों अभियान चलाया जा रहा।
शनिवार को महापौर गामा एवं राजपुर रोड के विधायक खजानदास ने डालनवाला क्षेत्र में रिस्पना नदी में चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया। नगर निगम का यह विशेष अभियान बंजारावाला व ओगलभट्टा समेत नेशविला रोड, डोभालवाला, सालावाला, कारगी, संजय कालोनी से सटे विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है। महापौर ने कहा कि नदियों में गंदगी के कारण पानी का बहाव अकसर ऊपर आ जाता है। जिससे यह नदी किनारे की बस्तियों व मकानों के लिए खतरा बन जाती हैं। पिछले मानसून में भी बिंदाल नदी का पुश्ता टूट जाने से गांधीग्राम में लगभग चार दर्जन मकानों को नुकसान हुआ था।
महापौर ने निर्देश दिया कि नदियों में सफाई का कार्य तेजी से किया जाए। डालनवाला में रिस्पना नदी के बाद महापौर व विधायक ने बिंदाल नदी का निरीक्षण भी किया।
इसके बाद महापौर व विधायक ने नगर निगम के रैन बसेरा पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। रैन बसेरे के रखरखाव को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान नगर आयुक्त मनुज गोयल व मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना समेत निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- सहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण के नाम पर 2200 पेड़ कटान के विरोध में प्रदर्शन, पोस्टकार्ड पर लिखे सुझाव
मसूरी से चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा हो शुरू
मसूरी: देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने परिवहन मंत्री से मसूरी से चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग की है।
एसडीएम मसूरी के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कहा कि मसूरी से चंडीगढ़ के लिए परिवहन निगम की ओर से कोई सीधी बस सेवा संचालित नहीं की जा रही है। जबकि मसूरी से चंडीगढ़ नौकरी तथा व्यापार के लिए काफी लोग का आना जाना होता है। इसके साथ ही पीजीआई चंडीगढ़ में बहुत लोग इलाज के लिए जाते हैं। दूसरा मसूरी देश का एक प्रसिद्ध व प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। सीधी बस सेवा नहीं होने से पर्यटकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। इन सभी बातों को दृष्टिगत रखते हुए सीधी बस सेवा शुरू की जाए। ज्ञापन देने वालों में संघ के सोबन ङ्क्षसह, बिल्लू, नागेंद्र, प्रतिमा, दीपमाला, कृष्ण गोदियाल आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।