Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थराली उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बढ़ी बेचैनी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 May 2018 05:23 PM (IST)

    थराली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया, लेकिन प्रतिष्ठा का सबब बने इस उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बेचैनी बढ़ी हुई है।

    Hero Image
    थराली उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बढ़ी बेचैनी

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: थराली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, यह गुरुवार को पता चलेगा। सोमवार को मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया, लेकिन प्रतिष्ठा का सबब बने इस उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बेचैनी बढ़ी हुई है। अलबत्ता, कांग्रेस का दावा है कि सोमवार को हुए मतदान के नतीजे उसके पक्ष में आएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल तीर्थ स्थलों बदरीनाथ और केदारनाथ से सटे चमोली जिले के थराली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को कांग्रेस राज्य में निकाय चुनाव के साथ ही अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से अहम मान रही है। वैसे भी पिछले कुछ अरसे में विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजों ने भाजपा को अपेक्षा के अनुरूप खुशियां नहीं दी हैं। इससे कांग्रेस उत्साहित है। 

    पार्टी का ये भी मानना है कि उपचुनाव के नतीजे उसके पक्ष में रहते हैं तो विधानसभा चुनाव में बुरी तरह मिली हार से उबरने का मौका मिलेगा। साथ में भाजपा को मिले भारी बहुमत के खिलाफ सियासी वार और प्रचार का मौका कांग्रेस के हाथ में आ सकेगा। यही वजह है कि उपचुनाव में कांग्रेस ने ताकत झोंकने से गुरेज नहीं किया। हालांकि उपचुनाव के प्रचार में पार्टी का कोई भी शीर्ष राष्ट्रीय नेता थराली नहीं पहुंचा। कांग्रेस की नजरें अब चुनावी नतीजों पर टिक गई हैं। 

    उपचुनाव परिणाम 31 मई को आएंगे। ऐसे में कांग्रेस की रणनीति ईवीएम पर निगाह रखने की भी है। इस सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं। पार्टी इस मुद्दे को लेकर निर्वाचन आयोग में पहले भी जा चुकी है। इस कवायद को पार्टी की दबाव बनाने की नीति से जोड़कर देखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: थराली विधानसभा सीट की अग्निपरीक्षा को लेकर भाजपा आश्वस्त

    यह भी पढ़ें: थराली विधानसभा उप चुनाव में 53.43 प्रतिशत हुआ मतदान

    यह भी पढ़ें: भाजपा के चार साल का जश्न बनाम कांग्रेस का विश्वासघात दिवस