Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में 163 बिल्डरों को रेरा का नोटिस, मचा हड़कंप; ये है वजह

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 01:04 PM (IST)

    उत्तराखंड रेरा ने 163 बिल्डरों को नोटिस जारी किया है, क्योंकि वे रियल एस्टेट परियोजना के कामन एरिया को खरीदार/रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को रजिस्ट्री क ...और पढ़ें

    Hero Image

    आवासीय परियोजना या कालोनी में कामन एरिया की रजिस्ट्री खरीदारों के पक्ष में न कराने पर सख्ती। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रदेश में बिल्डरों की मनमानी और सरकार के नियम न मानने पर उत्तराखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (रेरा) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 163 बिल्डरों को नोटिस जारी किया है। रियल एस्टेट परियोजना के जिस कामन एरिया को खरीदार/रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को रजिस्ट्री के साथ सुपुर्द करने का नियम है, उससे बिल्डर कन्नी काट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेरा ने इसका स्वतः संज्ञान लेते हुए परियोजना का कंप्लीशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके 163 परियोजनाओं से संबंधित बिल्डरों और प्रमोटरों को पक्षकार बनाया है। सभी को नोटिस जारी करते हुए कामन एरिया (सामूहिक क्षेत्र) की रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए गए हैं।

    रेरा सदस्य नरेश सी मठपाल की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि वर्तमान में प्रदेश में 643 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 163 का कंप्लीशन सर्टिफिकेट प्राप्त किया गया है। हालांकि, ऐसे प्रोजेक्ट में भी कामन एरिया की रजिस्ट्री खरीदारों या संबंधित रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पक्ष में नहीं की जा सकी है। यह स्थिति किसी भी दशा में उचित नहीं है।

    रेरा से क्लोजर रिपोर्ट प्राप्त किए जाने के संबंध में भी प्राधिकरण की 31वीं बैठक में सामूहिक क्षेत्रों की रजिस्ट्री को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। नियमों में स्पष्ट प्रविधान है कि कंप्लीशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के तीन माह के भीतर कामन एरिया की रजिस्ट्री होनी है।

    यह भी पढ़ें- 22 साल बाद नई टाउनशिप की सौगात: 110 एकड़ जमीन और 471 प्लाट, 500 करोड़ के प्रोजेक्ट को रेरा की मंजूरी

    यह भी पढ़ें- इंपीरियल वैली में प्लाट की खरीद-फरोख्त पर रोक, बिल्डर के परिवार समेत लापता होने के बाद रेरा ने दिया आदेश