Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप चाहते हैं स्वस्थ जीवन, इसके लिए करें नियमित व्यायाम

    विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें वक्‍ताओं ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 29 Apr 2019 08:32 AM (IST)
    अगर आप चाहते हैं स्वस्थ जीवन, इसके लिए करें नियमित व्यायाम

    ऋषिकेश, जेएनएन। राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी व समाज शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें एम्स ऋषिकेश के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संतोष कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक डॉ. जी के ढींगरा ने बताया कि पिछले ढाई सालों से डॉ. संतोष कुमार के सहयोग से विभाग में कई महत्वपूर्ण व्याख्यान आयोजित किए गए, जिससे छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का चौमुखी विकास हुआ है। कई छात्र डॉ. संतोष के साथ मेडिकल कैंप में सहयोग दे रहे हैं। डॉ. संतोष कुमार व उनके साथ आई टीम ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ जीवन जीने और भविष्य में अपने लक्ष्यों को पाने के लिए प्रेरित किया।

    उन्होंने कहा कि बदलती दिनचर्या के कारण मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती जा रही है। उन्होंने स्वस्थ जीवन के लिए सही दिनचर्या अपनाने और दैनिक जीवन में व्यायाम को महत्व देने के साथ खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।

    उन्होंने समाजशास्त्र विभाग तथा मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के छात्रों को समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक डॉक्टर गुलशन कुमार ढींगरा, समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. सीमा पांडे, डॉ. स्नेह लता, एमएलटी विभाग की शालिनी कोठियाल, देवेंद्र भट्ट, अर्जुन पालीवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन साफिया हसन ने किया।

    यह भी पढ़ें: चुनावी मौसम में बढ़ रहा खादी प्रेम, नेताओं संग समर्थकों की भी पसंद

    यह भी पढ़ें: स्वस्थ लाइफस्टाइल और सही खानपान से कम होगा कैंसर का खतरा