Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच सितंबर से अंडर-19 टीम के लिए होगा पंजीकरण

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Sep 2018 09:12 AM (IST)

    उत्तराखंड की अंडर-19 टीम के चयन के लिए खिलाड़ियों की खुली पंजीकरण प्रक्रिया पांच सितंबर से शुरू होगी।

    पांच सितंबर से अंडर-19 टीम के लिए होगा पंजीकरण

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड की अंडर-19 टीम के चयन के लिए खिलाड़ियों की खुली पंजीकरण प्रक्रिया पांच सितंबर से शुरू होगी। खिलाड़ी देहरादून, काशीपुर और हल्द्वानी में पंजीकरण कर सकते है। सात से नौ सितंबर तक प्रारंभिक ट्रायल होंगे। इसके बाद 13 से 15 तक खिलाड़ियों का फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा। टीम चयन के लिए उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिव्य नौटियाल को समन्वयक बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी के संयोजक प्रो. रत्नाकर शेट्टी ने शनिवार को मेल के माध्यम से बताया कि पांच व छह सितंबर को सुबह दस से चार बजे तक देहरादून की तनुष क्रिकेट ऐकेडमी, हल्द्वानी की मल्कानी क्रिकेट ऐकेडमी और काशीपुर के हाईलैंडर क्रिकेट मैदान में ओपन पंजीकरण प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ियों को पंजीकरण के लिए जन्म प्रमाण पत्र, हाईस्कूल और इंटर के प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होंगे। इन दस्तावेजों के बिना खिलाड़ियों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। 

    इसके अलावा जिन खिलाड़ियों के पास उत्तराखंड का मूल निवास नहीं है, उन्हें पंजीकरण के लिए उत्तराखंड में दो वर्ष प्रवास का प्रमाण पत्र देना होगा। खिलाड़ी पंजीकरण के लिए फार्म ट्रायल के लिए चयनित ग्राउंड के साथ जिला इकाइयों से प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद सात से नौ सितंबर को देहरादून, काशीपुर और हल्द्वानी में प्राथमिक ट्रायल होंगे। प्रथम चरण में चयनित खिलाड़ियों काफाइनल ट्रायल 13 से 15 सितंबर को देहरादून की तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में होगा। 

    खिलाड़ी यहां कराएं पंजीकरण 

    देहरादून में : उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौढ़ी गढ़वाल, हरिद्वार, रुड़की समेत अन्य स्थानों के खिलाड़ी ट्रायल दे सकते हैं। 

    हल्द्वानी में : पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और हल्द्वानी के खिलाड़ी पंजीकरण करा सकते है। काशीपुर में : चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, रूद्रपुर और काशीपुर के खिलाड़ी पंजीकरण करा सकते है।

    यह भी पढ़ें: राजा राममोहन राय ऐकेडमी को हराकर कसिगा स्कूल ने जीता फुटबाल का खिताब

    यह भी पढ़ें: रोहन की जगह हल्द्वानी के देवेंद्र कुंवर को विजय हजारे ट्रॉफी कैंप में मौका

    यह भी पढ़ें: उत्तर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने जीता खिताब