रोहन की जगह हल्द्वानी के देवेंद्र कुंवर को विजय हजारे ट्रॉफी कैंप में मौका
उड़ीसा अंडर-23 टीम के लिए खेल चुके हल्द्वानी के क्रिकेटर देवेंद्र कुंवर को विजय हजारे ट्रॉफी के कैंप में शामिल कर लिया गया है। उन्हें रोहन रावत की जगह कैंप में जगह दी गई है।
देहरादून, [जेएनएन]: उड़ीसा अंडर-23 टीम के लिए खेल चुके हल्द्वानी के क्रिकेटर देवेंद्र कुंवर को विजय हजारे ट्रॉफी के कैंप में शामिल कर लिया गया है। उन्हें रोहन रावत की जगह कैंप में जगह दी गई है।
उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी ने ट्रायल के जरिये विजय हजारे ट्रॉफी कैंप के लिए राज्य से 22 खिलाड़ियों का चयन किया था। इनके अलावा तीन गेस्ट खिलाड़ी भी कैंप में शामिल हैं।
ट्रायल के अंतिम दिन हल्द्वानी के क्रिकेटर देवेंद्र कुंवर को टीम में जगह नहीं मिल पाई थी। उनके सभी दस्तावेज सही होने के बावजूद उन्हें स्टैंडबाय में रखा गया था।
लेकिन, दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच में कैंप में शामिल खिलाड़ी रोहन रावत के दस्तावेज सही नहीं पाए गए, जिसके कारण उन्हें कैंप से बाहर कर दिया गया। इसके साथ ही अन्य दो खिलाड़ियों को अपने दस्तावेज पूरे कर कमेटी के सदस्यों को दिखाने के लिए कहा गया है।
अगर इन दोनों खिलाड़ियों के दस्तावेज भी सही नहीं पाए जाते हैं तो उनकी जगह स्टैंड बाय में रखे गए 17 खिलाड़ियों में से किन्हीं दो को कैंप में जगह दी जाएगी।
अब राज्य में क्रिकेट के नाम पर नहीं चलेगी मनमर्जी
उत्तराखंड में ऑल इंडिया स्तर के टूर्नामेंट के नाम पर राज्य के क्रिकेट संघ मनमर्जी नहीं कर सकेंगे। साथ ही, बीसीसीआइ से संबद्ध प्रतियोगिताओं में खेलने वाले खिलाड़ी गैर पंजीकृत टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। आयोजन से पहले उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी के संयोजक प्रो. रत्नाकर शेट्टी से अनुमति लेनी होगी।
उत्तराखंड में क्रिकेट का जितना क्रेज है, उससे कहीं अधिक क्रिकेट आयोजन भी होते हैं। बरसात को छोड़ दिया जाए तो हर माह एक से दो टूर्नामेंट आयोजित होते हैं। कई ऐसे टूर्नामेंट होते हैं, जिनमें क्रिकेट तो होता है, लेकिन मात्र कमाई के लिए। उत्तराखंड खासकर राजधानी देहरादून में मेमोरियल टूर्नामेंट देखने को मिल जाते हैं। डिस्ट्रिक्ट से ऑल इंडिया लेवल तक ऐसे आयोजन होते हैं।
कमेटी के संयोजक प्रो. रत्नाकर शेट्टी ने सभी क्रिकेट संघों को स्पष्ट कर दिया है कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी बड़ा आयोजन नहीं होगा। हालाकि सभी क्रिकेट संघ अपने-अपने स्तर से पहले की तरह जिले से राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सकती हैं।
गोल्ड कप के लिए भी लेनी होगी अनुमति
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप के लिए भी अब अनुमति लेनी होगी। इस टूर्नामेंट में दिग्गज क्रिकेटर विभिन्न राज्यों व संस्थानों की टीमों से खेलने पहुंचते हैं। धोनी जैसे क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में दमखम दिखा चुके हैं।
सीएयू के प्रभारी सचिव महिम वर्मा ने बताया कि प्रो. रत्नाकर शेट्टी से इस संबंध में बात हुई है। चूंकि गोल्ड कप में खेलने वाली टीमों के अधिकाश खिलाड़ी बोर्ड ट्रॉफी के मैच खेलते हैं, तो इसके आयोजन को अनुमति मिलने में आसानी रहेगी।
यूपीएल और यूसीएल पर रहेगा अड़ंगा
उत्तराखंड में आइपीएल की तर्ज पर होने वाले यूपीएल और यूसीएल में से भी एक का ही आयोजन होगा। इन कमर्शियल टूर्नामेंट के आयोजन पर कंसेंसस कमेटी का अड़ंगा रहेगा। कारण है कि किसी भी प्रदेश में टी-20 फार्मेट में एक ही लीग का आयोजन हो सकता है। हालाकि अंदरखाने यह भी प्रयास चल रहे हैं कि दोनों को मिलाकर एक ही लीग का आयोजन करा सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।