Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों से शिक्षक बने 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 10:36 PM (IST)

    फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर रुद्रप्रयाग जिले में नौकरी कर रहे 14 शिक्षकों के खिलाफ एसआइटी ने मुकदमा दर्ज कराया है। एसआइटी ने यह कार्रवाई महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा विनय शंकर पांडेय की ओर से की गई संस्तुति के आधार पर की है।

    Hero Image
    रुद्रप्रयाग जिले के 14 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर रुद्रप्रयाग जिले में नौकरी कर रहे 14 शिक्षकों के खिलाफ एसआइटी ने मुकदमा दर्ज कराया है। एसआइटी ने यह कार्रवाई महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा विनय शंकर पांडेय की ओर से की गई संस्तुति के आधार पर की है। ऐसे शिक्षकों की जांच के लिए गठित एसआइटी सीआइडी के अपर पुलिस अधीक्षक सीआइडी के निर्देशन में कार्य कर रही है। एसआइटी अब तक राज्य में 80 के शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआइडी सेक्टर कार्यालय देहरादून के अपर पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआइटी) ने ऐसे 25 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को रिपोर्ट भेजी थी। बीती नौ जुलाई को इनमें से 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति मिली। जिसके बाद रुद्रप्रयाग जिले में इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

    यह है मामला

    प्रदेश में वर्ष 2012 से 2016 के बीच कई व्यक्तियों ने फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र के आधार पर प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी हासिल की। इसका पर्दाफाश वर्ष 2016 में तब हुआ, जब एक व्यक्ति ने पुलिस और विभाग से शिकायत की। बाद में कई शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच कराई गई तो फर्जीवाड़े की बात सही पाई है। जिस पर वर्ष 2017 में सरकार ने जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी। अब तक एसआइटी की ओर से 120 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को रिपोर्ट भेजी जा चुकी हैं। जिनमें से 80 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। हालांकि अभी तक किसी भी शिक्षक से रिकवरी नहीं हुई है। विभाग इसकी तैयारी कर रहा है।

    9602 शिक्षक जांच के दायरे में

    अपर पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2012 से 2016 के बीच नियुक्त हुए 9602 शिक्षक जांच के दायरे में हैं। उनकी नियुक्ति संबंधी कुल 64641 अभिलेख हैं। इनमें से 35722 अभिलेखों का सत्यापन कराया जा चुका है। शेष 28919 अभिलेखों के सत्यापन की कार्रवाई जारी है।

    इनके खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

    कांति प्रसाद राप्रावि जैली जखोली, संगीता बिष्ट राप्रावि कैलाशनगर जखोली, मोहन लाल राप्रावि सारी ऊखीमठ, महेंद्र सिंह राप्रावि लुखंद्री जखोली, राकेश सिंह राप्रावि धारतोंदला, माया सिंह राप्रावि जयकंडी, वीरेंद्र सिंह जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव, विजय सिंह राप्रावि भुनाल गांव, जगदीश लाल राप्रावि जौला, राजू लाल राप्रावि जग्गीबगवान, संग्राम सिंह राप्रावि स्यूर बरसाल, मलकराज राप्रावि जगोठ, रघुवीर सिंह जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव और महेंद्र सिंह राप्रावि रायडी।

    यह भी पढ़ें:- तमंचे की नोक पर ऑटो चालक को लूटकर भाग रहे बदमाशों की बाइक फिसली, दो चढ़े पुलिस के हत्थे