राव क्रिकेट एकेडमी और बालाजी ब्वॉयज ने जीते मुकाबले
72वीं जिला क्रिकेट लीग में राव क्रिकेट एकेडमी ने राम राज क्रिकेट एकेडमी को पांच और बालाजी ब्वॉयज ने एवरेक्स क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है।
देहरादून, जेएनएन। 72वीं जिला क्रिकेट लीग में राव क्रिकेट एकेडमी ने राम राज क्रिकेट एकेडमी को पांच और बालाजी ब्वॉयज ने एवरेक्स क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है।
जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से रेंजर्स मैदान में चल रही 72वीं जिला क्रिकेट लीग में दिन का पहला मुकाबला राव क्रिकेट एकेडमी और राम राज क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ।
राम राज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन कमजोर शुरूआत के चलते राम राज क्रिकेट एकेडमी की टीम 26 ओवर में कुल 113 रनों पर सिमट गई। इसमें 33 अतिरिक्त रन शामिल रहे।
टीम के लिए कुंदन अधिकारी ने सर्वाधिक 29 व पवन रावत ने 12 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक पार नहीं कर सका। राव एकेडमी के लिए गौरव सिंह ने तीन और संजय, आदित्य व भानु प्रताप ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राव क्रिकेट एकेडमी टीम को भी शुरूआती झटके लगे। टीम ने बिना खाता खोले अपने तीन मुख्य बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इसके बाद मध्यक्रम में भानु प्रताप व आशीष पाल ने साझेदारी बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। भानु प्रताप ने 72 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी खेली। आशीष पाल ने 29 रन बनाए। राम राज के लिए पवन व राजेश रावत ने दो-दो विकेट चटकाए।
वहीं, एवरेक्स क्रिकेट क्लब और बालाजी ब्वॉयज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए दूसरे मैच में एवरेक्स ने पहले खेलते हुए 24.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 118 रन बनाए। हर्ष कुमार ने सर्वाधिक 30 और गणेश सिंह ने 23 रनों की पारी खेली। बालाजी के सचिन ने चार विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी क्रिकेट एकेडमी ने 20.2 ओवर में छह विकेट के रहते मुकाबला जीत लिया। राजकुमार ने सर्वाधिक 66, सचिन ने 23 व अभिषेक ने 20 रनों की पारी खेली। एवरेक्स के सत्यम ने तीन विकेट चटकाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।