Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 21 फरवरी से होगी टी-20 श्रृंखला

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Feb 2019 09:09 PM (IST)

    अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम अपने होम ग्राउंड में एक बार फिर उतरेगी। 21 फरवरी से अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी-20 श्रृंखला शुरू होने जा रही है।

    दून में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 21 फरवरी से होगी टी-20 श्रृंखला

    देहरादून, जेएनएन। अब साल 2019 की शुरुआत में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम अपने होम ग्राउंड में एक बार फिर उतरेगी। 21 फरवरी से अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी-20 श्रृंखला शुरू होने जा रही है। इसकी तैयारी के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की एक टीम पांच फरवरी को दून पहुंचेगी और क्रिकेट टीम के पहुंचने से पहले यहां पर सभी व्यवस्थाओं को जुटाएगी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की एक टीम पांच फरवरी को देहरादून आ रही है। जो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के यहां पहुंचने से पहले ठहरने से लेकर अन्य तमाम इंतजाम करेगी। अफगान बोर्ड ने मेल के माध्यम से दून के होटलों से संपर्क किया है। 

    देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अफगानिस्तान टीम ने अपना होम ग्राउंड बनाया है। अफगानिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान पर टी-20 सीरीज खेल चुकी है। 

    वहीं, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दस फरवरी को दून पहुंचने की अटकलें लगाई जा रही हैं। अभी अफगानिस्तान टीम बंगलुरू की नेशनल क्रिकेट ऐकेडमी में कोचिंग कैंप में तैयारी कर रही है। मेल के माध्यम से जुटाई जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देहरादून के होटलों से रहने-खाने संबधित सभी जानकारी मेल के माध्यम से जुटा ली थी। 

    अफगानिस्तान बोर्ड ने चकराता रोड स्थित दो होटलों से जानकारी मांगी। इसके बाद उन्होंने एक होटल में रहने की इच्छा जताई है, वह यहां पहुंचने के बाद खिलाड़ियों की सुविधा को देखकर इस पर अंतिम मुहर लगाएंगे। 

    अफगानिस्तान-आयरलैंड टूर कार्यक्रम 

    टी-20 श्रृंखला 

    -पहला मैच 21 फरवरी 

    -दूसरा मैच 23 फरवरी 

    -तीसरा मैच 24 फरवरी 

    वन डे श्रृंखला 

    -पहला मैच 28 फरवरी 

    -दूसरा मैच दो मार्च 

    -तीसरा मैच पांच मार्च 

    -चौथा मैच आठ मार्च 

    -पांचवा मैच दस मार्च 

    टेस्ट मैच -15 से 19 मार्च तक

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैच में उत्तराखंड सीएम इलेवन की दिल्ली सीएम इलेवन पर जीत

    यह भी पढ़ें: खेल महाकुंभः देहरादून और चमोली की टीम वॉलीबाल के फाइनल में पहुंची

    यह भी पढ़ें: 72वीं जिला क्रिकेट लीग: उत्तराखंड पुलिस ने दून एसेज को हराया