Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    72वीं जिला क्रिकेट लीग: उत्तराखंड पुलिस ने दून एसेज को हराया

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 03 Feb 2019 11:31 AM (IST)

    उत्तराखंड पुलिस ने 72वीं जिला क्रिकेट लीग में दून एसेज को 121 रनों से और कंबाइंड एम्पलाइज ने इंजीनियर राइजिंग स्टार को पांच विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    72वीं जिला क्रिकेट लीग: उत्तराखंड पुलिस ने दून एसेज को हराया

    देहरादून, जेएनएन। 72वीं जिला क्रिकेट लीग में उत्तराखंड पुलिस ने दून एसेज को 121 रनों से और कंबाइंड एम्पलाइज ने इंजीनियर राइजिंग स्टार को पांच विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    जिला क्रिकेट संघ, देहरादून की ओर से रेंजर्स मैदान में चल रही 72वीं जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को पहला मुकाबला उत्तराखंड पुलिस और दून एसेज के बीच खेला गया। पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। सलामी बल्लेबाज योगेंद्र चौहान (53) व मनीष चौधरी (50) की सधी बल्लेबाजी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद मध्यक्रम में कप्तान रवि बिष्ट की 55 रनों की पारी की मदद से टीम ने निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 252 बनाए। दून एसेज के मोहित बिष्ट ने पांच विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दून एसेज टीम कमजोर शुरुआत के चलते 34.4 ओवर में मात्र 131 रनों पर सिमट गई। मोहित कुमार ने सर्वाधिक 42, शौर्य रावत 22 व सूरज भल्ला ने 19 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड पुलिस के अजरुन चौहान ने तीन व अंशुल, मनीष और रवि ने दो-दो विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे मुकाबले में इंजीनियर राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 23 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 108 रन बनाए। प्रशांत व मनोज बिष्ट ने 31-31 रनों की पारी खेली। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का अंक तक पार नहीं कर सके। कंबाइंड एम्पलाइज के सतेंद्र ने चार, अनिल तोमर व राकेश ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कंबाइंड एम्पलाइज की टीम ने 14.1 ओवर में पांच विकेट से मुकाबले को जीत लिया। सतेंद्र रावत ने 28 व हरीश ने 16 रनों का योगदान दिया।

    यह भी पढ़ें: आरआर पाल एकेडमी की 123 रनों से शानदार जीत

    यह भी पढ़ें: भृगुराज के ऑल राउंड प्रदर्शन से द्रोणा इलेवन की जीत

    यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम चयन की तैयारी