Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरआर पाल एकेडमी की 123 रनों से शानदार जीत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 02 Feb 2019 11:10 AM (IST)

    देहरादून सिटी लीग में आरआर पाल ऐकेडमी ने एथ्री स्पोर्टस को 123 रनों से करारी शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया है।

    आरआर पाल एकेडमी की 123 रनों से शानदार जीत

    देहरादून, जेएनएन। देहरादून सिटी लीग में आरआर पाल ऐकेडमी ने एथ्री स्पोर्टस को 123 रनों से करारी शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया है।

    कंबाइंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एफआरआइ क्लब ग्राउंड पर चल रही देहरादून सिटी लीग में आरआर पाल ऐकेडमी और एथ्री स्पोर्टस के बीच मुकाबला हुआ। आरआर पाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 170 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की ने सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली। एथ्री के लिए दिवाकर ने तीन विकेट चटकाए। 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए थ्री स्पोर्टस की टीम मात्र 48 रन बनाकर सिमट गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक नहीं पार कर सका। आर आर पाल के लिए शिवम ने चार और फरहान ने तीन विकेट चटकाए।

    सुपरनोवा की आठ विकेट से जीत

    स्व. वीसी जैन क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपरनोवा क्रिकेट ऐकेडमी ने बलूनी क्रिकेट एकेडमी को आठ विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    दून क्रिकेट एकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में बलूनी ऐकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 77 रन बनाए। इसमें शुभम ने 23 व विनय ने 17 रन लिए। 

    सुपरनोवा के लिए वैभव ने चार और कुशाग्र ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरनोवा टीम ने आठ विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। बल्लेबाज आरव ने 41 व रक्षित ने 18 सर्वाधिक रन जोड़े।

    यह भी पढ़ें: ब्रदर्स क्लब ने राइजिंग स्टार को आठ रनों से हराया

    यह भी पढ़ें: भृगुराज के ऑल राउंड प्रदर्शन से द्रोणा इलेवन की जीत

    यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम चयन की तैयारी