Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल महाकुंभः देहरादून और चमोली की टीम वॉलीबाल के फाइनल में पहुंची

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 04 Feb 2019 10:17 AM (IST)

    राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बॉलीबाल प्रतियोगिता के अंडर-17 बालक वर्ग में देहरादून और चमोली ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है।

    खेल महाकुंभः देहरादून और चमोली की टीम वॉलीबाल के फाइनल में पहुंची

    देहरादून, जेएनएन। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बॉलीबाल प्रतियोगिता के अंडर-17 बालक वर्ग में देहरादून और चमोली ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है।

    युवा कल्याण विभाग की ओर से महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में बॉलीबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर व सेमीफाइनल मुकाबले कराए गए। अंडर-17 बालक वर्ग में पहले सेमीफाइनल में देहरादून ने ऊधमसिंहनगर को 25-22, 23-25, 19-25, 19-25 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे सेमीफाइनल में चमोली ने नैनीताल को 25-19, 25-19, 25-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद अंडर-14 बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पिथौरागढ़ ने हरिद्वार को 25-16, 27-25 से, ऊधमसिंहनगर ने नैनीताल को 25-22, 25-23 से, अल्मोड़ा ने चमोली को 25-8, 25-15 से और टिहरी ने देहरादून को 25-16, 23-25, 15-8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

    अंडर-19 बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में नैनीताल ने चंपावत को 25-19, 25-15 से, देहरादून ने पौड़ी को 25-22, 25-20, हरिद्वार ने पिथौरागढ़ को 25-14, 25-21, टिहरी ने ऊधमसिंह नगर को 25-22, 26-24, 15-11 से हराया। 

    इस दौरान खेल व युवा कल्याण निदेशक प्रताप सिंह शाह, संयुक्त निदेशक आरसी डिमरी, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, मुकेश भटनागर, भूपेंद्र रावत समेत अन्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: 72वीं जिला क्रिकेट लीग: उत्तराखंड पुलिस ने दून एसेज को हराया

    यह भी पढ़ें: आरआर पाल एकेडमी की 123 रनों से शानदार जीत

    यह भी पढ़ें: भृगुराज के ऑल राउंड प्रदर्शन से द्रोणा इलेवन की जीत