Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राव ऐकेडमी ने साईग्रेस ऐकेडमी को सात विकेट से हराकर जीता डायमंड कप Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jul 2019 08:34 PM (IST)

    उत्तराखंड डायमंड कप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब राव क्रिकेट ऐकेडमी ने साईग्रेस क्रिकेट ऐकेडमी को सात विकेट से हराकर अपने नाम किया।

    राव ऐकेडमी ने साईग्रेस ऐकेडमी को सात विकेट से हराकर जीता डायमंड कप Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड डायमंड कप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब राव क्रिकेट ऐकेडमी ने साईग्रेस क्रिकेट ऐकेडमी को सात विकेट से हराकर अपने नाम किया। फाइनल मैच में 61 रनों की पारी के लिए कुणालवीर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून क्रिकेट ऐकेडमी के मैदान पर चल रहे टूर्नामेंट में साईग्रेस क्रिकेट ऐकेडमी व राव क्रिकेट ऐकेडमी के बीच फाइनल मैच हुआ। साईग्रेस ऐकेडमी ने पहले खेलते हुए 45.2 ओवर में अखिलेश उनियाल ने 50, शुभल यादव ने 40 व अखिलेश आर्य की 35 रनों की पारी के दम पर 222 रन बनाए। 

    राव क्रिकेट ऐकेडमी के लिए गौरव नेगी व राहुल सेठी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए राव क्रिकेट ऐकेडमी ने शानदार प्रदर्शन कर 30.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। कुणालवीर सिंह ने 61, राहुल सेठी ने नाबाद 53, रोहित दानू ने 45 व अभिषेक रोशन ने नाबाद 34 रन की पारी खेली। 

    समापन पर मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. आरके जैन ने विजेता-उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सीएयू के सचिव पीसी वर्मा, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धीरज खरे, मुकेश जैन, राजेश जैन, आयोजन सचिव हरिराम यादव, अर्जुन नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।

    स्पोर्टस ऐकेडमी ब्ल्यू ने फाइनल में किया प्रवेश

    चौथी उत्तराखंड (डेज) क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्टस ऐकेडमी ब्ल्यू ने अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी को 33 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में चल रहे टूर्नामेंट में दो दिवसीय सेमीफाइनल में दूसरे दिन का खेल खेला गया। 

    171 रनों का पीछा करने उतरी अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी टीम की शुरूआत कमजोर रही। जिसके चलते पूरी टीम 34.2 ओवर में 137 रन पर सिमट गई और मुकाबले को 33 रन से हार गई। टीम के लिए वी भट्ट ने 49, आर्यन ने 23 व हिमांशु ने 21 रनों की पारी खेली। स्पोर्टस ऐकेडमी ब्ल्यू के लिए अमन ने चार, प्रशांत ने तीन व जगमोहन ने दो विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: साईग्रेस ऐकेडमी ने माही ऐकेडमी को 26 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह Dehradun News

    यह भी पढ़ें: स्पोर्टस कॉलेज ने राव क्रिकेट ऐकेडमी पांच विकेट से हराया Dehradun News

    यह भी पढ़ें: दिल्ली ने मुरादाबाद को 100 रन से हराकर जीता उद्घाटन मैच Dehradun News