Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के विरोध में मुस्लिम सेवा संगठन ने रैली निकाल एडीएम को सौंपा ज्ञापन Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jun 2019 07:59 PM (IST)

    मुस्लिम सेवा संगठन ने झारखंड में हिंसक भीड़ द्वारा मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की निर्मम हत्या के विरोध में रैली निकालकर एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

    Hero Image
    हत्या के विरोध में मुस्लिम सेवा संगठन ने रैली निकाल एडीएम को सौंपा ज्ञापन Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। मुस्लिम सेवा संगठन ने झारखंड में हिंसक भीड़ द्वारा मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की निर्मम हत्या के विरोध में रैली निकालकर एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

    गुरुवार को मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले गांधी पार्क से कचहरी तक शहर काजी मो. अहमद कासमी के नेतृत्व में शांतिपूर्वक रैली निकाली गई। जिसके बाद जिला अधिकारी की गैर मौजूदगी में एडीएम रामजी शरण शर्मा के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान शहर काजी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि सभ्य समाज में इन घटनाओं का कोई स्थान नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके पीछे छिपे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मुफ्ती रईस ने कहा कि एक विशेष विचारधारा के लोगों द्वारा मुस्लिम समाज को डराने का कार्य किया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय इसे बर्दास्त नहीं करेगा। इस दौरान सद्दाम मुदस्सिर, महताब, रमीज राजा, सुहैल खान, अर्जुन, आकिव कुरैशी, समीर, अकबर, हाफिज अकरम, वसीम अहमद समेत अन्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य कर्मी तीन दिन कार्य बहिष्कार पर, मरीजों को हो रही दिक्‍कत Dehradun News

    यह भी पढ़ें: सदन के बाहर संगठनों में उबाल, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप