हत्या के विरोध में मुस्लिम सेवा संगठन ने रैली निकाल एडीएम को सौंपा ज्ञापन Dehradun News
मुस्लिम सेवा संगठन ने झारखंड में हिंसक भीड़ द्वारा मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की निर्मम हत्या के विरोध में रैली निकालकर एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

देहरादून, जेएनएन। मुस्लिम सेवा संगठन ने झारखंड में हिंसक भीड़ द्वारा मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की निर्मम हत्या के विरोध में रैली निकालकर एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।
गुरुवार को मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले गांधी पार्क से कचहरी तक शहर काजी मो. अहमद कासमी के नेतृत्व में शांतिपूर्वक रैली निकाली गई। जिसके बाद जिला अधिकारी की गैर मौजूदगी में एडीएम रामजी शरण शर्मा के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान शहर काजी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि सभ्य समाज में इन घटनाओं का कोई स्थान नहीं है।

इनके पीछे छिपे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मुफ्ती रईस ने कहा कि एक विशेष विचारधारा के लोगों द्वारा मुस्लिम समाज को डराने का कार्य किया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय इसे बर्दास्त नहीं करेगा। इस दौरान सद्दाम मुदस्सिर, महताब, रमीज राजा, सुहैल खान, अर्जुन, आकिव कुरैशी, समीर, अकबर, हाफिज अकरम, वसीम अहमद समेत अन्य मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।