Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य कर्मी तीन दिन कार्य बहिष्कार पर, मरीजों को हो रही दिक्‍कत Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jun 2019 09:14 PM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग में तैनात जनपद के उपनल संविदा व पीआरडी कर्मचारी आज से तीन दिन कार्य बहिष्कार पर हैं।

    Hero Image
    स्वास्थ्य कर्मी तीन दिन कार्य बहिष्कार पर, मरीजों को हो रही दिक्‍कत Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। जनपद देहरादून में स्वास्थ्य विभाग में उपनल, संविदा व पीआरडी के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी गुरुवार से तीन दिन के कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। उन्होंने चंदर नगर स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने धरना स्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों को समर्थन दिया। इसके अलावा उत्तराखंड कार्मिक शिक्षक आउटसोर्स संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक ठाकुर प्रहलाद सिंह, उत्तराखंड मातृ शिशु परिवार कल्याण महिला कर्मचारी एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष गुड्डी मटूडा भी धरने में शामिल हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य चिकित्सा इकाइयों से जुड़े कर्मचारी कार्य बहिष्कार में शामिल रहे। जिससे ओपीडी पंजीकरण से लेकर आइपीडी व इमरजेंसी सेवाओं तक पर असर दिखा। चिकित्सालय व वार्डों में साफ-सफाई में भी दिक्कत आई। उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव हेमंत सिंह रावत ने कहा कि वार्षिक अनुबंध नवीनीकरण न किए जाने व 4-5 माह से वेतन न मिलने से संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। यह मामला मुख्य चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य महानिदेशक, स्वास्थ्य सचिव व मुख्यमंत्री तक के सम्मुख रखा गया। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। जिस कारण कर्मचारियों के लिए परिवार का भरण पोषण तक मुश्किल हो रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि इन तीन दिन में भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। इधर, उपनल कर्मचारी महासंघ के संरक्षक भावेश जगूड़ी व प्रदेश सचिव नरेश शाह ने कर्मचारियों को अपना समर्थन देते कहा कि यदि उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में अनिल गैरोला, वीरेंद्र सिंह, शिरोमणि पांथरी, चंद्रप्रकाश, दीपक कनौजिया, प्रदीप मौर्य, कैलाश पाल, दीपा नेगी, रोशनी जोशी आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें: सदन के बाहर संगठनों में उबाल, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका

    यह भी पढ़ें: रुड़की में सतर्कता टीम पर हमले का मामला, चेकिंग से इंजीनियरों ने खड़े किए हाथ

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप