Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की में सतर्कता टीम पर हमले का मामला, चेकिंग से इंजीनियरों ने खड़े किए हाथ

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jun 2019 07:44 PM (IST)

    यूपीसीएल की सतर्कता टीम पर हमले की घटना के विरोध में उत्तरांचल पावर इंजीनियर एसोसिएशन लामबंद हो गई है।

    Hero Image
    रुड़की में सतर्कता टीम पर हमले का मामला, चेकिंग से इंजीनियरों ने खड़े किए हाथ

    देहरादून, जेएनएन। रुड़की में यूपीसीएल की सतर्कता टीम पर हमले की घटना के विरोध में उत्तरांचल पावर इंजीनियर एसोसिएशन लामबंद हो गई है। एसोसिएशन ने कहा कि बिजली चोरी की चेकिंग में अभियंता बिना किसी सुरक्षा के जान को खतरे में डाल रहे हैं। लगातार अभियंताओं पर हमले हो रहे हैं, लेकिन प्रबंधन उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाएगी वे चेकिंग पर नहीं जाएंगे। कहा कि रुड़की की घटना के आरोपितों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी की जाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले सहायक व अधिशासी अभियंताओं ने यूपीसीएल मुख्यालय में धरना दिया। एसोसिएशन के महासचिव मुकेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में पिछले कई समय से अभियंताओ पर हमले हो रहे हैं। इन जिलों में बिजली चोरी की सर्वाधिक समस्या रहती है। इसलिए यहां बिजली चोरी की चेकिंग में पर्याप्त सुरक्षा की जरूरत है, लेकिन अभियंताओं को कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही है। 

    प्रबंधन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रुड़की के मोहम्मदपुर में बिजली चोरी की चेकिंग करने गई सतर्कता टीम में शामिल सहायक अभियंता के साथ मारपीट की गई। धरने में प्रचार सचिव प्रदीप गुरुरानी, जतिन सैनी, अर्चित भट्ट, सुधीर कुमार शामिल रहे। 

    यह भी पढ़ें: दो एई और दारोगा समेत विजिलेंस टीम पर हमला, बंधक भी बनाया

    यह भी पढ़ें: मसूरी में अभद्रता करने पर पर्यटकों की पिटाई, छह गिरफ्तार Dehradun News

    यह भी पढ़ें: कूड़े को लेकर महापौर से धक्का-मुक्की, मारपीट की भी कोशिश

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप