Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल संचालकों की मांग, उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की क्वारंटाइन अवधि की जाए तीन दिन

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 28 Aug 2020 06:02 PM (IST)

    आर्थिक संकट से जूझ रहे होटल संचालकों ने सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की क्वारंटाइन अवधि सात दिन से घटाकर तीन दिन की जाए।

    होटल संचालकों की मांग, उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की क्वारंटाइन अवधि की जाए तीन दिन

    देहरादून, जेएनएन। कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे होटल संचालकों ने सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की क्वारंटाइन अवधि सात दिन से घटाकर तीन दिन की जाए। नैनीताल में होटल संचालकों ने चेतावनी दी कि अगर कोविड की गाइडलाइन को व्यवहारिक न बनाया गया, तो वे अनिश्चत काल के लिए होटल बंद कर देंगे। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी के अनुसार, ज्यादातर होटल-रेस्तरां बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में सरकार को जल्द ही आर्थिक सहायता पर विचार करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में होटल संचालकों ने गुरुवार को बैठक का आयोजन किया। नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने मौजूदा हालात पर  पर चिंता जताई। होटल संचालकों ने मांग की कि बिजली के फिक्सड चार्ज छूट मार्च 2021 तक छूट दी जाए। इसके अलावा बिजली, पानी व हाउस टैक्स पर 2021 तक छूट देने के साथ ही कारोबारियों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाए। साह ने कहा कि होटल-रेस्टोरेंट कर्मचारियों का वेतन भी सरकार को देना चाहिए। उत्तराखंड में पर्यटकों के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र मसूरी और नैनीताल हैं। मसूरी में करीब 350 और नैनीताल में सवा दो सौ होटल, लॉज और गेस्ट हाउस हैं। 

    मसूरी में उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि मसूरी में 40 से ज्यादा होटलों में कोविड की गाइडलाइन के अनुसार तैयारियां कर ली गई हैं। इसी तरह नैनीताल में भी सिर्फ तीन-चार होटल ही चल रहे हैं, जबकि हरिद्वार और देहरादून में 25 से 30 प्रतिशत होटल खुल रहे हैं। उन्होंने मांग की उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के कोरोना टेस्ट का खर्च भी सरकार उठाए। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना; आंकड़ों में समझिए

    मसूरी और नैनीताल आने वाले पर्यटक तीन या चार दिन के अवकाश पर आते हैं, ऐसे में सात की दिन की क्वारंटाइन अवधि के कारण वे यहां आने में कतरा रहे हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर सवाल उठाते हैं कि यदि पर्यटक सात दिन क्वारंटाइन रहेगा तो यहां सैर कब करेगा। यही वजह है कि फोन पर पर्यटक पूछताछ तो कर रहे हैं, लेकिन मसूरी का रुख नहीं कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 728 मामले