Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 588 नए मामले, 11 संक्रमितों की मौत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 28 Aug 2020 11:02 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना के 588 नए मामले सामने आए हैं जबकि 11 संक्रमितों की मौत हुई है।

    Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 588 नए मामले, 11 संक्रमितों की मौत

    देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को 588 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 185 देहरादून से हैं। इसके अलावा 120 हरिद्वार, 72 ऊधमसिंह नगर, 58 चमोली, 55 नैनीताल, 26 टिहरी गढ़वाल, 18 पौड़ी गढ़वाल, 12-12 बागेश्वर और पिथौरागढ़, छह-छह चंपावत और उत्तरकाशी, पांच रुद्रप्रयाग, जबकि 13 मामले अल्मोड़ा में सामने आए हैं। वहीं, 349 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 11 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17865 हो गया है। इनमें से 12124 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 239 की मौत हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज 

    कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने अब निजी चिकित्सा विश्वविद्यालयों और मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति दे दी है। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के लिहाज से राज्य में सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जगह कम पड़ने लगी है। असल में गंभीर मरीजों का उपचार इन अस्पतालों में हो रहा है। अलबत्ता, जो मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उनमें लक्षण नहीं हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटरों में भेजा जा रहा है।

    कोटद्वार में भी होगी कोरोना जांच

    कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में जल्द ही कोरोना सैंपल की जांच शुरू होने जा रही है। शासन ने बेस चिकित्सालय को ट्रू-नऑट मशीन उपलब्ध करवा दी है। राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर वागीश चंद्र काला ने बताया कि अभी तक इस मशीन का उपयोग टीवी जांच के लिए किया जाता था। बताया कि आईसीएमआर की ओर से इस मशीन से कोरना जांच के लिए अनुमति दी गई है। मशीन में प्रतिदिन 20 सैंपल की जांच हो पाएगी। उन्होंने बताया कि पैथोलॉजी विभाग के एक कर्मी को मशीन के संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    भाजयुमो उपाध्यक्ष कोरोना संक्रमित  

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बेटे और भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विकास भगत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें एसटीएच में भर्ती किया है। फिलहाल, उनकी हालत ठीक है।

    नौ मरीजों की मौत 

    उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या के साथ मौत का ग्राफ भी हर दिन बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित नौ मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में दून के गुनियाल गांव निवासी 55 वर्षीय महिला, गोरखपुर निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति, मथुरा निवासी 53 वर्षीय शख्स और ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है। ऋषिकेश निवासी 65 वर्षीय महिला, ज्वालापुर की 56 वर्षीय महिला और मोती बाजार, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय मरीज ने एम्स में दम तोड़ दिया।  हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ऊधमसिंहनगर निवासी 60 वर्षीय और हल्द्वानी निवासी 48 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। ये सभी अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे। 

    जिलेवार सामने आए नए मरीज 

    • हरिद्वार-175 
    • देहरादून-150
    • नैनीताल-122
    • ऊधमसिंह नगर-77
    • टिहरी गढ़वाल-49 
    • उत्तरकाशी-45
    • अल्मोड़ा-44
    • पिथौरागढ़-38
    • बागेश्वर-14
    • रुद्रप्रयाग-07 
    • चंपावत-03
    • पौड़ी गढ़वाल-03 
    • चमोली-01

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 412 नए मामले, सात मरीजों की मौत

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: एम्स ऋषिकेश में मिले 12 स्थानीय सहित 26 कोरोना संक्रमित