Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना; आंकड़ों में समझिए

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 28 Aug 2020 04:52 PM (IST)

    प्रदेश में जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही अब संक्रमण दर का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को जहां मरीजों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ा वहीं संक्रमण दर भी उच्चतम स्तर पर रही।

    उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना; आंकड़ों में समझिए

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही अब संक्रमण दर का ग्राफ भी लगातार ऊपर चढ़ रहा है। गुरुवार को जहां मरीजों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ा, वहीं संक्रमण दर भी उच्चतम स्तर पर रही। कुल जांचे गए सैंपल में साढ़े आठ फीसद पॉजिटिव आए। अब एक्टिव केस भी पांच हजार के पार पहुंच गए हैं। देहरादून समेत चार मैदानी जिलों में दिन-प्रतिदिन जिस तरह मामले बढ़ रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में चुनौतियां बढ़ने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में 15 मार्च से 27 अगस्त तक लगभग 3.25 लाख सैंपल की जांच की गई है। शुरुआत में संक्रमण की दर कम थी, लेकिन अब जांच के साथ रोजाना मरीज भी बढ़ रहे हैं। हरिद्वार में तो संक्रमितों का कुल आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है। इसी रफ्तार से संक्रमण बढ़ा तो सितंबर अंत तक प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 30 हजार के पार पहुंच जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक इस बीच अगर रिकवरी दर 75 फीसद के आसपास रहा, तब भी एक्टिव केस तेजी से बढ़ेंगे। एक्टिव केस की संख्या सितंबर में साढ़े सात हजार से ज्यादा होगी। इस बीच सैंपल का बैकलॉग भी चिंता का सबब बना हुआ है। फिलवक्त विभिन्न लैब में तकरीबन 16 हजार सैंपल की जांच लंबित है।

    अब स्थानीय स्तर पर फैल रहा संक्रमण

    उत्तराखंड में कोरोना को अलग-अलग चरणों में विभाजित किया जा सकता है। पहले चरण में जो संक्रमित मिले, वह विदेश से लौटे लोग थे। इसके बाद जमातियों के कारण कोरोना का प्रसार तेज हुआ। साथ ही इनके संपर्क में आए लोग भी काफी संख्या में संक्रमित पाए गए। फिर प्रवासियों की आमद बढ़ने के साथ कोरोना के मामले भी बढ़े। अब स्थानीय स्तर पर भी संक्रमण बढ़ रहा है। फिलवक्त स्थिति यह है कि आम हो या खास, कोई भी संक्रमण के खतरे से अछूता नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 728 मामले

    ऐसे बढ़ी संक्रमण दर

    12 अगस्त, 5.00

    13 अगस्त, 5.01

    14 अगस्त, 4.99

    15 अगस्त, 5.03

    16 अगस्त, 5.04

    17 अगस्त, 5.04

    18 अगस्त, 5.11

    19 अगस्त, 5.12

    20 अगस्त, 5.16

    21 अगस्त, 5.16

    22 अगस्त, 5.18

    23 अगस्त, 5.25

    24 अगस्त, 5.23

    25 अगस्त, 5.25

    26 अगस्त, 5.29

    27 अगस्त, 5.31 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 412 नए मामले, सात मरीजों की मौत