Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी गायक सुखी की दमदार प्रस्तुति से झूम उठे छात्र

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 25 Apr 2019 09:11 PM (IST)

    देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का आगाज हुआ। सुखी म्यूजिकल डॉक्टर के नाम से प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुखी ने जोरदार प्रस्तुति दी।

    पंजाबी गायक सुखी की दमदार प्रस्तुति से झूम उठे छात्र

    देहरादून, जेएनएन। देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का आगाज हुआ।  सुखी म्यूजिकल डॉक्टर के नाम से प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुखी ने जोरदार प्रस्तुति दी। सुखी ने अपने लोकप्रिय गाने स्नाइपर, जैगवार, ऑल ब्लैक आदि गाकर छात्रों को थिरने को मजबूर कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांस्कृतिक फेस्ट पिनाक 2019 के पहले दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें म्यूजिक, सिंगिंग, फुटलूज डांस, डीबीजी आई रोडीज, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं शामिल रही। प्रतियोगिता में देवभूमि के छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। 

    कार्यक्रम के दौरान डीबीआइटी के सीएस डिपार्टमेंट के छात्र शुभम ममगाईं और उसकी टीम ने अपना म्यूजिक वीडियो मुस्कुराओ ना लॉन्च किया। यह म्यूजिक वीडियो देवभूमि के छात्रों ने ही बनाई है। इसमें शुभम ममगाईं के साथ विशाल वर्मा, अंकिता कश्मीरी, अनुष्का, करण, रंजीत, शरद, अमन व मनीता ने काम किया है। 

    इस अवसर पर डीबीजीआइ के प्रबंध निदेशक अमन बंसल ने कहा कि पिनाक 2019 में वॉल एंड फेस पेंटिंग, खेल, कविता, पोस्टर मेकिंग और मॉडलिंग कंपटीशन आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। अंतिम दिन 26 अप्रैल को बॉलीवुड गायिका शाल्मली खोलगडे अपनी प्रस्तुति देगी।

    यह भी पढ़ें: हेलीपैड पर दृश्य फिलमाने के बाद दून से रवाना हुई मल्लिका शेरावत

    यह भी पढ़ें: मल्लिका शेरावत ने ऋषिकेश पहुंचकर लिया पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ

    यह भी पढ़ें: लोकगायक विक्की चौहान के इस गीत ने मचाई धूम, 50 लाख को बनाया मुरीद

    comedy show banner
    comedy show banner