Move to Jagran APP

दून में बदहाल सार्वजनिक परिवहन, हिचखोले खा रही है जिंदगी

प्रदेश की अस्थायी राजधानी बने 18 साल लंबा सफर तय करने के बावजूद दून में परिवहन व्यवस्था बदहाल।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Wed, 24 Apr 2019 02:28 PM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2019 08:28 PM (IST)
दून में बदहाल सार्वजनिक परिवहन, हिचखोले खा रही है जिंदगी
दून में बदहाल सार्वजनिक परिवहन, हिचखोले खा रही है जिंदगी

देहरादून, अंकुर अग्रवाल। स्मार्ट सिटी का तमगा लगने और प्रदेश की अस्थायी राजधानी बने 18 साल लंबा सफर तय करने के बावजूद दून में परिवहन व्यवस्था बदहाल। प्रदेश सरकार और शहर में विकास कार्यों के लिए जिम्मेदार महकमे आमजन को 'स्मार्ट सिटी' में जनसुविधाएं बेहतर होने की उम्मीद जगा रहे, मगर शहर में बदहाल सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को सुधारने की परवाह किसी को नहीं।

loksabha election banner

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधनों और सड़कों की बात करें तो इन पर शहरवासी इन पर हिचखोले खा रहे हैं। बेलगाम सिटी बसें और विक्रम शहर की फिजा बिगाड़ने पर आमादा हैं। न गति पर नियंत्रण है न नियमों की परवाह। ऑटो मनमाने किराए के लिए बदनाम हैं। लेकिन, जिम्मेदारों के ख्वाब तब भी बड़े-बड़े नजर आ रहे। एमडीडीए मोनो रेल के सब्जबाग दिखा रहा तो मुख्यमंत्री साहब देहरादून से हरिद्वार तक मेट्रो ट्रेन के,जबकि काला सच यह है कि हम आजतक शहर में बसों के स्टॉपेज तय नहीं कर पाए। 

शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट दुरुस्त करने के लिए साल 2008 में उन्हें जेएनएनयूआरएम योजना के तहत लो-फ्लोर बस दी गई थीं। इनका मकसद था यात्रियों को आरामदायक व सुविधाजनक सफर उपलब्ध कराना। सूबे में देहरादून-हरिद्वार शहर को 75-75 बसें व नैनीताल को 45 बसें मिलीं, मगर किसी भी शहर में इनका संचालन नहीं हुआ। बसें पहले डेढ़ वर्ष तक खड़ी रहीं, बाद में इन्हें रोडवेज के सुपुर्द कर दिया गया। अब बसें एक शहर से दूसरे शहर दौड़ रही हैं। खैर! शहरवासियों को लो-फ्लोर बसों में सफर तो नसीब नहीं हुआ, मगर सिटी बसों और विक्रमों में धक्के खाकर सफर जारी है। 

इस बीच जब दो साल पहले देहरादून का नाम स्मार्ट सिटी और अमृत सिटी के लिए चयनित हुआ तो शहरवासियों को लगा कि शायद अब मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त होंगी। जिसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट अहम बिंदु है। उम्मीद की जा रही कि शायद अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कुछ सुधार जरूर होगा, लेकिन हैरत ये कि अब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर कोई प्लान बना ही नहीं। 

शहर की वर्तमान तस्वीर देखें तो अंदाजा लग जाता है कि यहां कभी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर ध्यान नहीं दिया गया। विक्रमों में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठ रहीं तो सिटी बसों में दरवाजों पर लटकती हुई सवारियां नजर आती हैं। कायदे-कानून का इन्हें कोई खौफ नहीं। ऑटो की बात करें तो मीटर सिस्टम के बावजूद यहां ऑटो में न मीटर लगे हैं, न चालक प्रति किलोमीटर तय किराये पर ही चलते हैं। प्रीपेड ऑटो सुविधा आइएसबीटी और रेलवे स्टेशन से शुरु जरूर की गई थी, लेकिन उसी तेजी से यह धड़ाम हो गई। 

राजनीतिक दबाव रहा हावी 

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर शहर हित पर हमेशा राजनीतिक दबाव हावी रहा। सिटी बसों के परमिट की बात हो या विक्रमों को बंद करने की। राजनीतिज्ञों ने कभी इन पर निर्णय नहीं लेने दिया। 

वर्दी न स्पीड गवर्नर 

सिटी बस, विक्रम, ऑटो में चालकों और परिचालकों के लिए नेम प्लेट के साथ वर्दी पहनना अनिवार्य है। मगर, परिवहन विभाग खामोश है। दस साल पहले सिटी बसों में गति पर नियंत्रण को स्पीड गवर्नर लगाने के फैसले पर भी अमल नहीं हुआ। 

शहर में सार्वजनिक परिवहन की तस्वीर 

विक्रम-794 

सिटी बस-319 

ऑटो-3000 

(ये परिवहन विभाग में पंजीकृत आंकड़े हैं लेकिन अनाधिकृत रूप से चलने वाले विक्रमों को मिलाकर कुल संख्या 1100 से ऊपर है।) 

ये हैं परिवहन सेवाओं के हालात 

सिटी बस या 'किलर बस' 

-किलर बस के नाम से बदनाम सिटी बस कब-कहां-किसे कुचल दें, कहा नहीं जा सकता। 

-क्षमता से ढाई गुना अधिक सवारियां लेकर दौड़ती हैं बसें। 

-महिला व विकलांग आरक्षित सीटों पर मनचलों का कब्जा। 

-चालक-परिचालक के अलावा हेल्पर के रूप में सवार रहते हैं दो-दो मनचले 

-चौराहों और सड़कों पर सीटी बजाकर युवतियों से छेड़छाड़ करते हैं हेल्पर 

-प्रतिबंध के बावजूद बस में बजाते हैं तेज आवाज म्यूजिक सिस्टम 

विक्रमों के झुंड से पब्लिक त्रस्त 

-सड़कों पर झुंड बनाकर चलना है विक्रमों का शगल 

-ठेका परमिट होने के बावजूद धड़ल्ले से स्टेज कैरिज में दौड़ रहे 

-तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम व प्रेशर हॉर्न बजाते हुए निकलते हैं 

-छह सवारियों के परमिट पर विक्रम में बैठती हैं नौ सवारियां 

-ओवरलोड होने के बावजूद सड़कों पर बेकाबू गति से दौड़ते हैं विक्रम 

-ऑटो चालक वसूलते हैं मनमाना किराया 

-आइएसबीटी व रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड सिस्टम का नहीं करते पालन 

-अकेली महिला सवारी के साथ चालक द्वारा कई बार आए छेड़छाड़ के मामले 

यह भी पढ़ें: बल्लीवाला फ्लाईओवर के डिजाइन में होगा बदलाव, जानिए इसके पीछे की वजह

यह भी पढ़ें: 76 किलोमीटर लंबे हाईवे पर होगी श्रद्धालुओं की परीक्षा, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: यहां छह साल से लटका है सड़क चौड़ीकरण, नौ करोड़ बढ़ गई लागत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.