Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एससीईआरटी के ढांचे में बदलाव को लेकर शासन स्तर पर होगा मंथन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Feb 2020 07:46 AM (IST)

    एससीईआरटी का ढांचे में बदलाव को लेकर शासन स्तर पर शुक्रवार को मंथन होगा। एससीईआरटी का मुखिया डीन बनाने का पूर्व में जारी आदेश अमल में नहीं लाया जा सका।

    एससीईआरटी के ढांचे में बदलाव को लेकर शासन स्तर पर होगा मंथन

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) का ढांचे में बदलाव को लेकर शासन स्तर पर शुक्रवार को मंथन होगा। एससीईआरटी का मुखिया डीन बनाने का पूर्व में जारी आदेश अमल में नहीं लाया जा सका। पुराने ढांचे में बुनियादी बदलाव कर नए संशोधित प्रस्ताव में निदेशक समेत प्रशासनिक संवर्ग के चार पद और शिक्षक शिक्षा संवर्ग में 50 पद प्रस्तावित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार के एससीईआरटी के लिए तैयार किए गए कॉन्सेप्ट पेपर के आधार पर राज्य सरकार ने 27 जून, 2013 को आदेश जारी किया था। उक्त आदेश में एससीईआरटी के ढांचे को पुनर्गठित कर निदेशक के बजाए विभाग के मुखिया के तौर पर डीन का पद मंजूर किया गया था। इसके अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, ब्लॉक शिक्षा संस्थान प्राचार्य के पद सृजित किए गए थे। यह ढांचा उच्च शिक्षा संवर्ग के साथ समानता लिए हुए था। शिक्षा महकमे के मौजूदा ढांचे के साथ उक्त शिक्षक शिक्षा संवर्ग ढांचे का तालेमल नहीं हो सका। 

    नतीजतन एससीईआरटी के संशोधित ढांचे के संबंध में अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से बीती 18 दिसंबर, 2019 को शासन को प्रस्ताव भेजा गया। इस पुराने ढांचे के स्थान पर कई तब्दीली की गई हैं। सीनियर प्रोफेशनल, प्रोफेशनल व जूनियर प्रोफेशनल के नए पद प्रस्तावित किए गए हैं। नए संशोधित ढांचे को लेकर शैक्षिक प्रशिक्षण के लिए जवाबदेह पदों के कम वेतनमान को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। 

    एससीईआरटी में ये संशोधन हैं प्रस्तावित

    प्रशासनिक संवर्ग में निदेशक-पदेन ग्रेड वेतन 10000, अपर निदेशक ग्रेड वेतन 8900, संयुक्त निदेशक ग्रेड वेतन 8700 व उप निदेशक ग्रेड वेतन 7600 के एक-एक पद। शिक्षक शिक्षा संवर्ग में विभिन्न अकादमिक विभागों के लिए विभागाध्यक्ष के चार पद, इनमें दो प्रशासनिक संवर्ग व दो अकादमिक संवर्ग ग्रेड वेतन-8700 सीनियर प्रोफेशनल के आठ पद, इनमें चार प्रशासनिक संवर्ग व चार अकादमिक संवर्ग ग्रेड वेतन 7600, प्रोफेशनल के आठ पद ग्रेड वेतन 5400। जूनियर प्रोफेशनल के 30 पद, इनका ग्रेड वेतन 4800। 

    यह भी पढ़ें: तनावमुक्त रहकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय

    27 जून, 2013 के शासनादेश के मुताबिक एससीईआरटी का ढांचा

    डीन ग्रेड वेतन 10000, प्रोफेसर-विभागाध्यक्ष ग्रेड वेतन 8900, ब्लॉक शिक्षा संस्थान के इंचार्ज-प्राचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर के आठ पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद। इनसेट-तीन सीबीएसई बोर्ड पर फैसला नहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड के स्थान पर सीबीएसई बोर्ड के प्रस्ताव पर पहले विचार किया गया था, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 600 प्राथमिक स्कूलों का होगा विलय, जानिए क्या है वजह