Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के 250 पदों पर होगी पदोन्नति

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2020 07:00 AM (IST)

    प्रदेश में शिक्षकों की वरिष्ठता का मसला सुलझने पर राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त करीब 250 पदों पर पदोन्नति की राह आसान हो जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इन पदों पर जल्द पदोन्नति के निर्देश विभाग को दिए हैं।

    राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त करीब 250 पदों पर पदोन्नति की राह आसान हो जाएगी।

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में शिक्षकों की वरिष्ठता का मसला सुलझने पर राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त करीब 250 पदों पर पदोन्नति की राह आसान हो जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इन पदों पर जल्द पदोन्नति के निर्देश विभाग को दिए हैं। प्रदेश के राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती में पेच फंसा हुआ है। विभाग में तदर्थ और नियमित नियुक्त शिक्षकों के बीच वरिष्ठता विवाद निपटने के साथ ही प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नति का रास्ता साफ हो जाएगा। शिक्षकों की वरिष्ठता के मामले में फैसला अब शासन को लेना है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज चुका है। प्रदेश में राजकीय हाईस्कूलों की संख्या करीब 950 है। इनमें बड़ी संख्या में नियमित प्रधानाध्यापक नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री सोहन सिंह माजिला का कहना है कि तदर्थ और नियमित शिक्षकों के बीच वरिष्ठता के विवाद पर ट्रिब्यूनल भी अपना फैसला दे चुका है। इस मामले में सरकार को देरी नहीं करनी चाहिए। वरिष्ठता निर्धारित होने से शिक्षकों की प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नति का रास्ता साफ होगा। शिक्षक लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि विभाग को प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर जल्द पदोन्नति के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में तबादलों के लिए 3500 शिक्षकों ने किए आवेदन, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    अरविंद पांडेय चापड़ में मनाएंगे इगास बग्वाल

    शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय प्रदेश की संस्कृति से जुड़ी इगास बग्वाल (बूढ़ी दीपावली) का पर्व मनाने के लिए बुधवार को नैनीताल जिले के दूरदराज पर्वतीय गांव चापड़ (बेतालघाट) जाएंगे। इगास बग्वाल की पूर्व संध्या पर उन्होंने राज्यवासियों से अपने गांवों व घरों में इगास को हर्षोल्लास से मनाने का संदेश दिया।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शिक्षा विभाग का नया कारनामा, पद खाली हुए बिना दूसरी शिक्षिका को दे दी पोस्टिंग; ऐसे खुला मामला

    comedy show banner
    comedy show banner