Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉल फटने से चीला जल विद्युत गृह में उत्पादन ठप

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jul 2018 08:18 PM (IST)

    वॉल फटने से चीला जल विद्युत गृह की टरबाइनों में पानी भर गया। इससे बिजली का उत्पादन भी ठप हो गया।

    वॉल फटने से चीला जल विद्युत गृह में उत्पादन ठप

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: 144 मेगावाट की चीला जल विद्युत परियोजना के विद्युत गृह में लगी चार नंबर टरबाइन का वॉल अचानक फट गया। जिससे पानी का प्रेशर इस वॉल से निकलने लगा और पूरा विद्युत गृह जलमग्न हो गया। इससे उत्पादन ठप हो गया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड जल विद्युत निगम के चीला जल विद्युत गृह में अचानक तेज धमाके के साथ चार नंबर टरबाइन की विंडो में लगा वॉल फट गया। वॉल फट जाने के कारण यहां टरबाइन को जाने वाले पाइप से जबरदस्त प्रेशर के साथ पानी बहने लगा। 

    कर्मचारियों ने किसी तरह इमरजेंसी शटडाउन लेकर चारों टरबाइनों को बंद कर दिया। मगर, वॉल से हो रहे रिसाव को रोकने का कोई उपाय नहीं किया जा सका। जिससे देखते ही देखते पूरे विद्युत गृह में पानी भर गया। पानी से चारों टरबाइनें और मशीनें करीब आधी से अधिक पानी में डूब गई। 

    उधर, आउटलेट में बढ़ते डिस्चार्ज को देखते हुए जलविद्युत निगम ने भीमगौड़ा बैराज हरिद्वार को अलर्ट कर पानी के नियंत्रण के लिए सूचना भेज दी। जल विद्युत गृह में आई तकनीकी खराबी की सूचना पाकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल अधिकारी खराबी के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। 

    चीला जल विद्युत गृह के महाप्रबंधक पंकज कुलश्रेष्ठ के मुताबिक तकनीकी खराब आने के कारण विद्युत उत्पादन बंद हो गया है। पावर हाउस में अधिकांश मशीनों में आधा पानी भर गया है, जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है। पानी उतरने के बाद ही तकनीकी जांच की जाएगी। खराबी को दुरुस्त कर जल्द विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: बिजली दर बढ़ाने के फैसले पर यूईआरसी दे सकता है उपभोक्ताओं को राहत

    यह भी पढ़ें: हाईटेक बिजली व्यवस्था को करना होगा इंतजार, भूमिगत होंगी लाइनें 

    यह भी पढ़ें: पर्याप्त बिजली के बावजूद उत्तराखंड में की जा रही कटौती, लोग परेशान

    comedy show banner
    comedy show banner