वॉल फटने से चीला जल विद्युत गृह में उत्पादन ठप
वॉल फटने से चीला जल विद्युत गृह की टरबाइनों में पानी भर गया। इससे बिजली का उत्पादन भी ठप हो गया।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: 144 मेगावाट की चीला जल विद्युत परियोजना के विद्युत गृह में लगी चार नंबर टरबाइन का वॉल अचानक फट गया। जिससे पानी का प्रेशर इस वॉल से निकलने लगा और पूरा विद्युत गृह जलमग्न हो गया। इससे उत्पादन ठप हो गया।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम के चीला जल विद्युत गृह में अचानक तेज धमाके के साथ चार नंबर टरबाइन की विंडो में लगा वॉल फट गया। वॉल फट जाने के कारण यहां टरबाइन को जाने वाले पाइप से जबरदस्त प्रेशर के साथ पानी बहने लगा।
कर्मचारियों ने किसी तरह इमरजेंसी शटडाउन लेकर चारों टरबाइनों को बंद कर दिया। मगर, वॉल से हो रहे रिसाव को रोकने का कोई उपाय नहीं किया जा सका। जिससे देखते ही देखते पूरे विद्युत गृह में पानी भर गया। पानी से चारों टरबाइनें और मशीनें करीब आधी से अधिक पानी में डूब गई।
उधर, आउटलेट में बढ़ते डिस्चार्ज को देखते हुए जलविद्युत निगम ने भीमगौड़ा बैराज हरिद्वार को अलर्ट कर पानी के नियंत्रण के लिए सूचना भेज दी। जल विद्युत गृह में आई तकनीकी खराबी की सूचना पाकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल अधिकारी खराबी के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।
चीला जल विद्युत गृह के महाप्रबंधक पंकज कुलश्रेष्ठ के मुताबिक तकनीकी खराब आने के कारण विद्युत उत्पादन बंद हो गया है। पावर हाउस में अधिकांश मशीनों में आधा पानी भर गया है, जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है। पानी उतरने के बाद ही तकनीकी जांच की जाएगी। खराबी को दुरुस्त कर जल्द विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।