पीआरडी जवानों ने किया सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका
विभिन्न मांगों को लेकर देहरादून में पीआरडी जवानोें ने सचिवालय कूच किया। इस दौरान रास्ते पर रोकने के बाद वे सड़क पर धरने पर बैठ गए।
देहरादून, [जेएनएन]: भत्तों में बढ़ोत्तरी, नियमित ड्यूटी, पीआरडी एक्ट को यथावत रखने आदि मांग को लेकर आंदोलनरत पीआरडी जवानों ने सचिवालय कूच किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक दिया।
सुबह प्रदेश भर के पीआरडी जवान परेड मैदान पर एकत्र हुए। यहां से दोपहर को रैली निकालते हुए उन्होंने सचिवालय की तरफ कूच किया। सचिवालय के पहले पुलिस ने बैरेकेडिंग लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।
पढ़ें-अल्मोड़ा में मिनिस्ट्रीयल कर्मी गए हड़ताल पर, लोगों की फजीहत
इस दौरान पीआरडी और पुलिस के बीच हलकी धकामुक्की भी हुई। कुछ जवान बैरेकेडिंग पर चढ़ गए। पुलिस ने उन्हें नीचे उतारा। इस पर प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।
पढ़ें: छात्रावास में बुनियादी जरुरतों के लिए छात्रों ने छेड़ा आंदोलन
उन्होंने आरोप लगाया कि मांगों पर सरकार और विभागीय अधिकारी गुमराह कर रहे हैं। यदि जल्द ही मांगों का निस्तारण नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
पढ़ें-नैनीताल में कलक्ट्रेट कर्मियों ने शुरू किया कार्य बहिष्कार
पढ़ें-खटीमा में किसानों की चेतावनी, भुगतान नहीं हुआ तो चुनाव बहिष्कार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।