Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Bank App Fraud: आरोपितों को वारंट पर लाने बेंगलुरु पहुंची दून पुलिस, ये है पूरा मामला

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 16 Jun 2021 03:24 PM (IST)

    करोड़ों की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपितों को वारंट पर लाने के लिए दून की एसटीएफ की टीम बेंगलुरु पहुंच गई। बेंगलुरु पुलिस की ओर से पावर बैंक से संबंधित 10 कंपनियों के निदेशकों सहित 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    आरोपितों को वारंट पर लाने बेंगलुरु पहुंची दून पुलिस, ये है पूरा मामला।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पावर बैंक एप में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपितों को वारंट पर लाने के लिए दून की एसटीएफ की टीम बेंगलुरु पहुंच गई है। बेंगलुरु पुलिस की ओर से पावर बैंक से संबंधित 10 कंपनियों के निदेशकों सहित 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपित नागाभूषण, सुकन्या व तिब्बत मूल के पेमा वांगमो साइबर थाने देहरादून में दर्ज मुकदमों में भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि आरोपितों को वारंट पर देहरादून लाकर पूछताछ की जाएगी। दूसरी ओर एसटीएफ की ओर से अब तक विभिन्न खातों में गई दो करोड़ की धनराशि फ्रीज करवा दी है। एसटीएफ अब तक कुल 2.30 करोड़ की धनराशि फ्रीज करवा चुकी है। बताया कि देश की सबसे बड़ी साइबर धोखाधड़ी के मामले में अब तक सात मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और कई शिकायतों पर जांच की जा रही है। इस मामले में बेंगलुरु निवासी अंशुल भारद्वाज से पूछताछ की गई। जिससे घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। आरोपित ने बताया कि किस तरह से चीनी मूल के नागरिकों की ओर से भारतीय मूल के व्यक्तियों का विश्वास जीतकर उनसे धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया।

    खुद को सैन्य अधिकारी बताकर ठगे तीन लाख रुपये

    इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक व्यक्ति ने खुद को कैलिफोर्निया का नागरिक बताते हुए दून की युवती से तीन लाख रुपये ठग लिए। वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शास्त्रीनगर निवासी स्वाती ने बताया कि विल्सन मैकडोनाल्ड नाम के व्यक्ति ने उनसे इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। आरोपित ने बताया कि वह कैलिफोर्निया का रहने वाला है और सैन्य अधिकारी है। उसने भारत आने की बात कही और कहा कि इससे पहले वह एक गिफ्ट भेज रहा है। इस दौरान बातचीत के दौरान ठग ने युवती की बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर ली। आरोपित ने आठ से 24 सितंबर के बीच तीन लाख रुपये ठग लिए।

    नौकरी के नाम पर युवती से ठगे साढ़े तीन लाख

    हुंडई कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने एक युवती से साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता दीक्षा निवासी साकेत कालोनी ने बताया कि उन्होंने नौकरी के लिए एक वेबसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था। 23 अप्रैल को उन्हें एक मेल मिली, जिसमें हुंडई मोबिस, साउथ कोरिया में वैकेंसी की बात कही गई। ठग ने आनलाइन इंटरव्यू लेते हुए अपाइंटमेंट लेटर भी भेज दिया। इसके बाद उसने रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो खातों में साढ़े तीन लाख रुपये जमा करा लिए। ठग ने जब और पैसों की डिमांड की तो युवती को ठगी का एहसास हुआ।

    यह भी पढ़ें- बरेली के ड्रग डीलर के घर एसटीएफ ने दी दबिश, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज लगे हाथ

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें