Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलालों का प्रवेश रोकने को आरटीओ में तैनात होगी पुलिस Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 05 Dec 2019 08:49 AM (IST)

    दफ्तर में दलालों का पूरी तरह प्रवेश प्रतिबंधित करने के लिए आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने अब पुलिस की तैनाती करने की योजना बना ली है। विजिलेंस की कार्रवाई के बाद यह कदम उठाया जा रहा है।

    दलालों का प्रवेश रोकने को आरटीओ में तैनात होगी पुलिस Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। दफ्तर में दलालों का पूरी तरह प्रवेश प्रतिबंधित करने के लिए आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने अब पुलिस की तैनाती करने की योजना बना ली है। इसके तहत एआरटीओ प्रशासन द्वारिका प्रसाद ने एसपी सिटी को पत्र देकर दफ्तर में व दफ्तर के बाहर अनाधिकृत रूप से घूमने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो हफ्ते पूर्व आरटीओ में विजिलेंस की कार्रवाई के बाद पूरा दफ्तर सवालों के घेरे में आ गया था। विजिलेंस ने मुख्य सहायक की कुर्सी पर बैठकर सरकारी काम कर रहे दलाल को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था। मामले में मुख्य सहायक व एक अन्य दलाल भी गिरफ्तार किया गया। 

    जांच में विजिलेंस ने आरटीओ दफ्तर में चल रही गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें कुछ अफसरों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही। ऐसे में दफ्तर को दलालों के चंगुल व भ्रष्टाचार से मुक्त कर साफ-सुथरा बनाने के लिए आला अफसर कसरत कर रहे हैं। 

    इसके तहत दफ्तर में दलालों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है व अब लोगों को काम कराने खुद आने को कहा जा रहा। व्यक्तिगत मौजूदगी बिना न टैक्स जमा किया जा रहा, न फिटनेस, न ही परमिट बनाया जा रहा। शर्तों के बाद सभी लोगों को लौटाया गया, जो किसी और का काम कराने आए थे।

    यह भी पढ़ें: आरटीओ देहरादून नाम की वेबसाइट से ठगी में मुकदमा Dehradun News

    आरटीओ में इन दिनों दलालों के प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य की नाराजगी के बाद ऐसा किया जा रहा है। आमदिनों में आरटीओ कार्यालय के अंदर और बाहर दलालों का राज रहता था। बीते दिनों से ये भीड़ गायब नजर आ रही है। वहीं, आरटीओ को गुप्त सूत्रों से भनक लगी है कि कुछ दलाल दफ्तर के बाहर से चोरी-छुपे काम कर रहे। इन लोगों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस से मदद ली जा रही है।

    यह भी पढ़ें: जालसाजी में रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारी समेत चार पर मुकदमे का आदेश Dehradun News

    comedy show banner
    comedy show banner