Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़वाल परिक्षेत्र में सक्रिय टॉप-10 बदमाशों की पुलिस अपडेट कर रही कुंडली

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 17 Sep 2020 11:56 AM (IST)

    गढ़वाल परिक्षेत्र में सक्रिय टॉप-10 अपराधियों की पुलिस नए सिरे से कुंडली अपडेट कर रही है। इसका उद्देश्य बदमाशों के गुर्गों पर नकेल कसना है।

    गढ़वाल परिक्षेत्र में सक्रिय टॉप-10 बदमाशों की पुलिस अपडेट कर रही कुंडली

    देहरादून, जेएनएन। गढ़वाल परिक्षेत्र में सक्रिय टॉप-10 अपराधियों की पुलिस नए सिरे से कुंडली अपडेट कर रही है। इसका उद्देश्य बदमाशों के गुर्गों पर नकेल कसने के साथ उत्तराखंड में सक्रिय पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आपराधिक गिरोहों को बाहर का रास्ता दिखाना भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के कारण अलग पहचान रखने वाले पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) अभिनव कुमार ने गढ़वाल परिक्षेत्र की कमान संभालते ही सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वह अपने यहां सक्रिय टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार करें। साथ ही, आपराधिक गिरोहों के बदले अपराध के तरीकों पर भी रिपोर्ट तैयार करें। परिक्षेत्र के सभी जिलों से टॉप-10 अपराधियों की सूची मिलने के बाद आइजी ने जिलों के कप्तान से इन अपराधियों पर कायदे से नकेल कसने को कहा है।

    ये हैं टॉप-10 बदमाश

    • हरिद्वार: विनीत शर्मा उर्फ चीनू, प्रवीण वाल्मीकि, शगुन शर्मा, सुनील राठी, नरेंद्र वाल्मीकि, संजीव उर्फ जीवा, विक्की ठाकुर उर्फ विवेक, निक्की ठाकुर उर्फ निखिल, साबिर और राजू।
    • देहरादून: अमित मलिक उर्फ भूरा, संतोष रावत उर्फ माहते, जितेंद्र रावत उर्फ जित्ती, जीशान, योगेश साहनी, मेहरबान उर्फ माठू, जावेद उर्फ अंडा, अनिल सैनी, बुरहान, जावेद उर्फ रब्बानी।
    • पौड़ी: राशिद उर्फ बूढ़ा, हिमांश थापा, हर्षवर्धन उर्फ हैप्पी, अजय वर्मा, तेजपाल ङ्क्षसह, देवेंद्र उर्फ पप्पू, रेहान, अतुल, दिव्यम, धीरेंद्र सिंह रावत उर्फ धीरू।
    • उत्तरकाशी: मुमताज अंसारी, सुरेंद्र सिंह असवाल, रहीम खान, शम्भी सिंह, अरविंद्र भट्ट, विनय असवाल, अर्जुन असवाल, विनोद शर्मा, अमित राज परमार, सोबित नेगी। 
    • चमोली: पदम बहादुर, अनिल अजय और सोनू। 

    यह भी पढ़ें: किराये पर कमरा लेने आए युवक ने महिला से ठगे सोने के कुंडल

    उत्तर प्रदेश के बदमाशों का दखल

    सभी जिलों के टॉप-10 बदमाशों में कई का ताल्लुक उत्तर प्रदेश से रहा है। देहरादून सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अक्सर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बदमाशों की गिरफ्तारी होती रही है।  

    अभिनव कुमार (आइजी, गढ़वाल) का कहना है कि सभी जिलों में सूची लगभग तैयार कर ली गई है। बदमाशों पर नकेल कसने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है। जेल में बंद बदमाशों से कौन मिलने जाता है, इस पर भी नजर रखी जा रही है।

    यह भी पढ़ें: NH-74 Scam: एनएच घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 11.62 करोड़ की संपत्ति अटैच की; पूरे मामले पर डालें नजर