Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंदा जलने से बचा मर्चेंट नेवी कर्मी का परिवार, गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने बचाई जान Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 06 Jul 2019 09:05 PM (IST)

    रायपुर के दशमेश विहार में पुलिस ने मर्चेंट नेवी कर्मी के परिवार को आग से बचाया। पुलिस ने जान पर खेल कर घर में फंसे दो बच्चों समेत छह लोगों को सकुशल बाहर निकाला।

    जिंदा जलने से बचा मर्चेंट नेवी कर्मी का परिवार, गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने बचाई जान Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। रायपुर के दशमेश विहार में शनिवार तड़के उस समय चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई, जब मर्चेंट नेवी कर्मी के घर के बाहर खड़ी कार और स्कूटी में आग लग गई। कार और स्कूटी से उठ रही लपटों से निकला धुआं पूरे घर में भर गया। निकलने के रास्ते बंद हो जाने के कारण आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लपटों की वजह से बेबस नजर आए, लेकिन पुलिस कंट्रोल रूप की सूचना पर मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस ने जान पर खेल कर घर में फंसे दो बच्चों समेत छह लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, शनिवार की विक्रांत (37 वर्ष) पुत्र जय कुमार निवासी दशमेश विहार मर्चेंट नेवी में नौकरी करते हैं। वह यहां परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने डायल 112 पर फोन कर बताया कि उनके घर के बाहर खड़ी कार और स्कूटी में आग लग गई। निकलने का रास्ता बंद होने के कारण वह सभी घर में ही फंस गए हैं। कार और स्कूटी से उठ रही लपटों से निकला धुआं पूरे घर में भर गया है। उनका और उनके परिवार के लोगों का दम घुट रहा है, जल्द ही कुछ किया नहीं गया तो वह सब के सब जिंदा जल जाएंगे।

    इस सूचना को वायरलेस सेट पर फ्लैश किया गया तो चीता कर्मी कांस्टेबिल फैजान अली व राजेश कुंवर दशमेश विहार से थोड़ी ही दूरी पर गश्त पर थे। दोनों तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार और स्कूटी से जबरदस्त आग की लपटें उठ रहीं थी। आसपास के लोग जमा तो थे, लेकिन उन्हें बचाव कार्य का कोई तरीका नहीं सूझ रहा था। इस बीच परिवार के लोग पहली मंजिल पर पहुंच कर लगातार लोगों से बचाओ-बचाओ की गुहार लगा रहे थे। दोनों पुलिसकर्मियों ने मुंह पर गीला गमछा बांधा और घर में दाखिल होकर पहली मंजिल से सीढ़ी लगाई और एक-एक सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

    इंस्पेक्टर रायपुर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई के चलते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन आग लगने के कारणों का पता कर रहा है। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है।

    इन्हें बचाया गया

    विक्रांत पुत्र जय कुमार, जय कुमार (69) राम नारायण, निशा (35) पत्नी विक्रांत, अन्जय (15) पुत्र धर्मेंद्र, युनय (4) पुत्र विक्रांत व युआन (2) पुत्र विक्रांत 

    पहले भी हो चुका है हादसा

    बीते दो जून की रात भी रायपुर के नेहरू ग्राम में इसी तरह का अग्निकांड हुआ था। तब टेंट हाउस में आग लग गई थी। जिस दुकान में आग लगी थी, उसके पीछे ही टेंट हाउस मालिक का परिवार रहता था। निकलने के रास्ते के भी आग की चपेट में आ जाने से परिवार के सभी चार सदस्य मकान में ही फंस गए थे। सूचना पर पहुंचे दो चीता कर्मियों ने खुद की जान पर खेलकर परिजनों को बाहर निकाला। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया था।

    यह भी पढ़ें: फैक्ट्री मालिक के घर में लगी आग, लाखों का सामान जला Dehradun News

    यह भी पढ़ें: आग में फंसे परिवार के चार सदस्य, जान पर खेल पुलिस ने बचाई जान

    यह भी पढ़ें: परिवार के सदस्य सो रहे थे आंगन में, आग से घर का सामान हुआ राख