Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के सदस्य सो रहे थे आंगन में, आग से घर का सामान हुआ राख

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2019 12:25 PM (IST)

    यमकेश्वर के गुजराडी गांव में आंधी-तूफान के दौरान शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य घर के आंगन में सो रहे थे।

    परिवार के सदस्य सो रहे थे आंगन में, आग से घर का सामान हुआ राख

    ऋषिकेश, जेएनएन। यमकेश्वर के गुजराडी गांव में आंधी-तूफान के दौरान शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। आग से घर में रखा हुआ सभी सामान जल कर राख हो गया। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य घर के आंगन में सो रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात्रि यमकेश्वर प्रखंड के खेड़ा तल्ला के गुजराडी गांव में सतेंद्र सिंह पुत्र दर्बान सिंह के मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बताया जा रहा है जिस वक्त मकान में शॉर्ट सर्किट हुआ, उस वक्त आंधी-तूफान चल रहा था। शार्ट सर्किट के कारण घर के दो कमरों में आग लग गई। 

    गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य गर्मी के कारण रात को घर के बाहर आंगन में सो रहे थे। घर व आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन विफल रहे।  

    गृहस्वामी सतेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने नए मकान के निर्माण के लिए पचास हजार रुपये की नकदी भी घर में रखी थी, जो आग में जल गई है। इसके अलावा गहने, कपड़े और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने इस संबंध में ऊर्जा निगम व तहसील प्रशासन को अवगत कराया है।

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग, सारा सामान राख

    यह भी पढ़ें: टेंपो ट्रैवलर बना आग का गोला, चालक समेत 13 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में चारधाम यात्रा बस अड्डे में पांच बसों में लगी आग, मचा हड़कंप

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप