Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेवल एजेंसी मालिक से तीन लाख की ठगी में मिले अहम सुराग Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jul 2019 01:17 PM (IST)

    राजपुर रोड स्थित होटल लेमन ट्री में मंगलवार की रात डॉलर बदलने के नाम पर ट्रेवल एजेंसी मालिक से हुई तीन लाख रुपये की ठगी में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रेवल एजेंसी मालिक से तीन लाख की ठगी में मिले अहम सुराग Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। राजपुर रोड स्थित होटल लेमन ट्री में मंगलवार की रात डॉलर बदलने के नाम पर ट्रेवल एजेंसी मालिक से हुई तीन लाख रुपये की ठगी में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। पता चला है कि ठग टैक्सी नंबर की गाड़ी से सोमवार दोपहर में ही होटल पहुंच गए थे। यहां लंच करने के दौरान होटल कर्मियों से मेलजोल बढ़ाया, ताकि जब ट्रेवल एजेंसी मालिक वहां पहुंचे तो लगे कि वह सभी होटल स्टॉफ हैं। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस को वह टैक्सी चालक भी मिल गया है, जो उन्हें होटल छोड़ कर गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, श्रेयम अग्रवाल आराघर में ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं। जस्ट डायल मर्चेंट वेबसाइट पर उन्होंने विज्ञापन दे रखा है कि वह गाड़ियों की बुकिंग के साथ डॉलर को भी भारतीय रुपये से एक्सचेंज करते हैं। 

    सोमवार शाम करीब सवा चार बजे उन्हें एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने बताया कि वह होटल लेमन ट्री से बोल रहे हैं। कुछ विदेशी ग्राहकों से उन्हें डॉलर मिले हैं, जिन्हें वह रुपये से बदलना चाहते हैं। श्रेयम अग्रवाल जब होटल पहुंचे तो सूट-बूट पहने एक ठग ने उनका गर्मजोशी से गेट पर स्वागत किया और सीधे कान्फ्रेंस हाल में लेकर चला गया। 

    यहां उनसे तीन लाख रुपये ले लिए। इसके बाद ठग बोले की डॉलर गाड़ी में रखे हैं, जिसे वह चंद मिनट में लेकर आ रहे हैं। काफी देर तक जब दोनों वापस नहीं लौटे तब उन्हें शक हुआ। 

    उन्होंने काउंटर पर जाकर पता किया तो स्टॉफ ने बताया कि जिनके साथ वह थे, वह दोपहर में ही उनके होटल में आए थे। वह स्टॉफ नहीं हैं। तब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: करेंसी बदलने के बहाने ट्रैवल एजेंसी मालिक से तीन लाख ठगे Dehradun News

    यह भी पढ़ें: जमीन के नाम पर दिल्ली के कारोबारी से धोखाधड़ी की, मुकदमा दर्ज Dehradun News

    यह भी पढ़ें: मकान दिलाने के नाम पर परिवहन उपायुक्त से तीस लाख ठगे Dehradun News