Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान दिलाने के नाम पर परिवहन उपायुक्त से तीस लाख ठगे Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Sat, 29 Jun 2019 09:47 AM (IST)

    परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग से जाखन में मकान दिलाने के नाम पर तीस लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मामले में राजपुर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    मकान दिलाने के नाम पर परिवहन उपायुक्त से तीस लाख ठगे Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग से जाखन में मकान दिलाने के नाम पर तीस लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मामले में राजपुर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

    पुलिस के अनुसार सुधांशु गर्ग ने करीब डेढ़ साल पहले राजपुर रोड के जाखन में एक मकान देखा। यह मकान रोहन कपूर, कुणाल कपूर, अविनाश कपूर के नाम पर था। मकान कुल 180 गज में बना था, जिसमें से सौ गज का सौदा किसी और ने किया, जबकि शेष अस्सी गज को खरीदने के लिए उनकी पत्‍‌नी अनामिका के साथ तीनों ने अनुबंध किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद तीस लाख रुपये दे दिए गए। कुछ समय बाद तीनों ने जमीन शालीन सिंह निवासी बद्रीपुर को बेच दी। आरोप है कि बीती 26 अप्रैल को आरोपितों ने उन्हें एक गेस्ट हाउस में बुलाया, जहां उनकी बात सुनने के बजाय रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी तक दी गई। मामले में चारों पर पहले भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि एसआइटी जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद अब राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

    कारोबारी से 95 लाख की ठगी 

    डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मेरठ के कारोबारी से जमीन के नाम पर हुई 95 लाख रुपये की ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रविंद्र पांडेय निवासी गणेशपुरी, मेरठ का आरोप है कि करनपुर खास में जमीन खरीदने के लिए वर्ष 2011 में सुषमा बंसल निवासी सर्कुलर रोड से संपर्क किया। 95 लाख रुपये दिए गए, जिसके बाद रजिस्ट्री हो गई। 

    बाद में पता चला कि जिस जमीन की रजिस्ट्री की गई है, वह मौके पर है ही नहीं। इस बीच सुषमा बंसल व उसके साथ के लोगों ने कहा कि वह यह जमीन मुंबई के किसी कंपनी को बेच रहे हैं, उससे रकम मिलने के बाद उसे रकम वापस दी जाएगी, लेकिन तब से काफी अरसा गुजर गया और रकम वापस नहीं की गई।

    यह भी पढ़ें: जमीन बेचने के नाम पर किसान से 30 लाख रुपये की ठगी

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: सीएम की हरी झंडी पर भी दबा दी कार्रवाई की अनुमति

    यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र देने की आरोपित महिला गिरफ्तार