Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन के नाम पर दिल्ली के कारोबारी से धोखाधड़ी की, मुकदमा दर्ज Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jul 2019 08:42 AM (IST)

    देहरादून में आरोपितों ने दिल्ली के होटल व्यवसायी की जमीन को फर्जी तरीके से दूसरे को बेच दिया। एसआइटी जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    जमीन के नाम पर दिल्ली के कारोबारी से धोखाधड़ी की, मुकदमा दर्ज Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। थाना राजपुर में जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपितों ने दिल्ली के होटल व्यवसायी की जमीन को फर्जी तरीके से दूसरे को बेच दिया। एसआइटी जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसओ राजपुर नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि एसआइटी से एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें विपिन रावत पुत्र जितेंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम गर कोट पोस्ट चिचिराव पट्टी सवली पौड़ी गढ़वाल, हाल निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद ने आरोप लगाया कि उनकी बकराल वाला में जमीन थी। जमीन उनकी पत्नी सोनिया रावत के नाम दर्ज थी। बताया कि सुनीता पत्नी जय भगवान निवासी केदारपुरम एमडीडीए कॉलोनी, संगीता भट्ट पत्नी एमएल भट्ट निवासी आनंद विहार जाखन, एमएल भट्ट निवासी आनंद विहार जाखन, विजेंद्र सिंह पुंडीर, प्रवेश कुमार व तारिक नवाब ने फर्जीवाड़ा कर उनकी जमीन बेच दी। 

    बताया कि आरोपितों ने मूल भूस्वामी सोनिया रावत के स्थान पर दूसरी महिला सुनीता पत्नी जय भगवान को खड़ा कर फर्जी विक्रय पत्र संगीता भट्ट के नाम बनाया और जमीन आगे विजेंद्र सिंह पुंडीर व प्रवेश कुमार ने मोहम्मद तारिक नवाब को विक्रय कर दी। बताया कि पीड़ित ने इसकी शिकायत एसआइटी में की थी। ममाला सही पाए जाने पर एसआइटी के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी के सौंपी गई है।

    यह भी पढ़ें: मकान दिलाने के नाम पर परिवहन उपायुक्त से तीस लाख ठगे Dehradun News

    यह भी पढ़ें: जमीन बेचने के नाम पर किसान से 30 लाख रुपये की ठगी