दिल्ली से पकड़े गए नटवरलाल राहुल की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला
दून के ठग राहुल कुमार की कुंडली पुलिस ने खंगालनी शुरू कर दी है। डीआइजी के निर्देश पर सभी थानों से कहा गया है कि उनके यहां उसके खिलाफ कोई तहरीर आई है त ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। दिल्ली में पकड़े गए देहरादून के ठग की कुंडली पुलिस ने खंगालनी शुरू कर दी है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर सभी थानों से कहा गया है कि अगर उनके यहां नटवरलाल राहुल कुमार निवासी कांवली रोड के खिलाफ कोई तहरीर आई है, तो तुरंत इसकी सूचना दें।
डीआइजी ने विभिन्न मामलों में वांछित आरोपितों की सूची भी मंगवाई है। निर्देश दिया है कि वांछितों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू की जाए। बता दें कि दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बेरोजगारों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दून निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। राहुल नौकरी दिलाने वाली साइट से डाटा लेकर पीड़ितों को फर्जी मेल भेजता था।
प्लॉट से सरिया चोरी
रायपुर थाना क्षेत्र में खाली प्लॉट से सरिया चोरी होने का मामला सामने आया है। एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि भारतीय डाक विभाग से सेवानिवृत्त महेश चंद्र गंगोत्री विहार में रहते हैं। लॉकडाउन के कारण बीते दिनों वह अपने पैतृक निवास बनबसा, ऊधमसिंह नगर गए थे। इस दौरान घर के बगल में खाली प्लॉट में रखी ठेकेदार की सरिया किसी ने चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: एटीएम काटकर रकम उड़ाने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार Dehradun News
रिटायर्ड आइपीएस पर घरेलू हिंसा का आरोप
एक रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी पर उनकी पत्नी ने घरेलू ¨हसा का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड राज्य महिला आयोग और डीआइजी देहरादून से शिकायत की है। महिला का आरोप है कि रिटायर्ड अधिकारी अक्सर उनकी पिटाई करते हैं। पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर वह पुलिस महकमे में अच्छी जान-पहचान होने की धौंस दिखाते हैं। वहीं, राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता ने देहरादून पुलिस को इस प्रकरण में 17 जुलाई तक रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।