Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएम काटकर रकम उड़ाने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार Dehradun News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jun 2020 06:33 PM (IST)

    मसूरी रोड पर एसबीआइ का एटीएम काटकर 15 लाख चुराने वाले गैंग के पांचवें सदस्य तालीम निवासी कानपुर नगला को राजपुर पुलिस ने पलवल हरियाणा से गिरफ्तार किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    एटीएम काटकर रकम उड़ाने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। मसूरी रोड पर एसबीआइ का एटीएम काटकर 15 लाख चुराने वाले गैंग के पांचवें सदस्य तालीम निवासी कानपुर नगला को राजपुर पुलिस ने पलवल हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से पांच हजार रुपये और मोबाइल बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजपुर थानाध्यक्ष राकेश शाह ने बताया कि 27 अक्टूबर 2019 को दीपावली की रात को पांच बदमाशों ने मसूरी रोड स्थित एटीएम काटकर कैश चोरी कर लिया था। सात नवंबर को पुलिस ने आमीन और उसके साथी आफताब खान निवासी नगला कानपुर पलवल हरियाणा को मथुरा में हसनपुर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया था। 

    पूछताछ में आरोपितों ने एटीएम काटकर 15 लाख रुपये चुराने की बात स्वीकार की थी। इसके अलावा गैंग का मुख्य सरगना मोहम्मद हाशिम उर्फ मुच्छल और शौकत को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो कि इस समय जेल में बंद हैं। घटना के बाद पांच लोगों के हिस्से में 2.90-2.90 लाख रुपये आए थे। बताया कि हरियाणा जेल में बंद दोनों आरोपितों को बी वारंट पर लेने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

    किटी का पैसा लेकर संचालक फरार

    किटी का पैसा लेकर एक और संचालक फरार हो गया। इस मामले में वसंत विहार थाना पुलिस तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। एसओ नत्थीलाल उनियाल के अनुसार, मोहित नगर निवासी पवन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया कि उन्होंने दलजीत सिंह निवासी रेसकोर्स, प्रभजीत सिंह निवासी निवासी हरि नगर पश्चिम दिल्ली तथा तेजवीर सिंह निवासी राजौरी गार्डन पश्चिम दिल्ली के यहां 15 दिसंबर 2018 से 21 हजार 500 रुपये प्रतिमाह की कमेटी डाली थी। 

    पवन कुमार को पांच लाख रुपये मिलने थे, लेकिन जब पवन कुमार दलजीत सिंह के पास अपनी कमेटी का पैसा लेने गए तो पता चला कि 18 फरवरी 2020 से वह घर पर नहीं है। उसके बाद से वह फरार है। पवन कुमार के मित्र भारत भूषण ने भी दलजीत सिंह के यहां 18 जुलाई 2013 से कमेटी डाली थी, जिनका भुगतान चेक के माध्यम से किया जाता था। 

    पवन कुमार के अन्य मित्र प्रदीप कुमार ने भी दलजीत सिंह के यहां 15 अक्टूबर 2018 से कमेटी डाल रखी थी। पवन कुमार जब दलजीत सिंह के पार्टनर प्रभजीत सिंह के घर दिल्ली गए तो प्रभजीत सिंह ने पवन के साथ गाली गलौच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: एटीएम में मदद के नाम पर ठगने वाला शातिर गिरफ्तार Dehradun News

    किटी कमेटी के नाम पर 65 लाख की ठगी

    किटी कमेटी के नाम पर 65 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल शिशुपाल नेगी ने बताया कि ममता बहुगुणा निवासी हरिपुर कला नेहरू कॉलोनी ने तहरीर दी कि जमील अहमद, उसकी पत्नी रहील निशा और डॉली नारंग ने ममता बहुगुणा से किट्टी कमेटी के नाम पर कुल 65 लाख की ठगी की है। पैसे वापस मांगने पर आरोपितों ने गाली गलौज एवं धमकी दी और अब तक पैसे वापस नहीं लौटाए। आरोपित जमील अहमद, रहील और डॉली नारंग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले साढ़े 14 हजार, युवक पर मकुदमा दर्ज