Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएम में मदद के नाम पर ठगने वाला शातिर गिरफ्तार Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2020 06:49 PM (IST)

    एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से विभिन्न बैंकों के 63 एटीएम कार्ड और नकदी भी बरामद की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एटीएम में मदद के नाम पर ठगने वाला शातिर गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले कलीम गैंग के एक शातिर को नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित देहरादून के अलावा हरिद्वार, सहारनपुर, मेरठ और दिल्ली में कई वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपित के पास से विभिन्न बैंकों के 63 एटीएम कार्ड और नकदी भी बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी ने बताया कि 23 जून को तेग बहादुर रोड निवासी बालेश्वर पाल ने तहरीर दी थी कि फव्वारा चौक के पास इंडसइंड के एटीएम से पैसा निकाल रहे थे तो मशीन से कार्ड बाहर नहीं निकला। वहां खड़े एक व्यक्ति ने उनके कार्ड को बाहर निकाला, लेकिन बाद में देखा कि उनका कार्ड बदल गया था। इसी बीच उनके खाते से 14 हजार 500 रुपये भी निकल गए। 

    इससे पहले 23 मई को ठगी की शिकार हुई रिंकी ने बताया था कि वह धर्मपुर के पास स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने गई थी। वहां खड़े एक व्यक्ति ने बातों में उसे फंसाकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। बाद में उसके खाते से 35 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए गए। 

    इसी तरह की ठगी थाना वसंत विहार क्षेत्र में सामने आई, जहां एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से पैसे निकाले गए। सीओ ने बताया कि घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसओ दिलबर सिंह नेगी की देखरेख में एक टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। फुटेज में एक ही व्यक्ति नजर आ रहा था। 26 जून को ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर मनोज शर्मा निवासी गोकुलधाम बंजारावाला मूल निवासी शिव विहार करावल नगर, दिल्ली को गोकुलधाम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले साढ़े 14 हजार, युवक पर मकुदमा दर्ज

    ऐसे करता था ठगी 

    आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह एक वर्ष से देहरादून में रहा है। वह स्कूटी से आसपास के एटीएम में जाकर पहले रेकी करता है। एटीएम में जाने वाले बुजुर्गों और महिलाओं को मदद देने के बहाने उनसे एटीएम कार्ड ले लेता था। उन्हें उनके कार्ड के बदले दूसरा कार्ड दे देता था। बाद में एटीएम का पासवर्ड पता कर रुपये निकाल लेता था। 

    यह भी पढ़ें: बिल्डर ने फर्जी साइन से बदला फ्लैट, बैंक ने थमाया लोन Dehradun News