एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले साढ़े 14 हजार, युवक पर मकुदमा दर्ज
देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के फव्वारा चौक पर एटीएम बदलकर से दो बार में साढ़े चौदह हजार रुपये निकाले गए। ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के फव्वारा चौक पर एटीएम में नकदी निकासी के दौरान एक युवक ने वरिष्ठ नागरिक का एटीएम कार्ड बदल लिया। उनके एटीएम कक्ष से बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद खाते से दो बार में साढ़े चौदह हजार रुपये निकाले गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। बालेश्वर पाल निवासी तेगबहादुर रोड सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हैं।
पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि बीती 20 जून को उन्होंने फव्वारा चौक स्थित एक एटीएम से पांच सौ रुपये निकाले। इस दौरान एक युवक एटीएम के अंदर आया। उसने उनके एटीएम कार्ड को बदल दिया और दूसरा कार्ड उन्हें पकड़ा दिया। वह कार्ड लेकर बाहर निकले तो कुछ बाद उनके खाते से साढ़े चौदह हजार रुपये निकाल लिए गए। तब उन्हें अहसास हुआ कि उनका एटीएम कार्ड बदल लिया गया है।
एसओ दिलबर नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। कुछ दिन पहले इसी तरह का मामला धर्मपुर चौक के एक एटीएम पर भी हुआ था। यहां युवक ने एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर खाते से नकदी साफ कर दी थी। इस एटीएम में युवक का सीसीटीवी फुटेज भी मिल चुका है, जबकि फव्वारा चौक का कैमरा पुलिस को खराब मिला। खाते से पचास हजार निकाले देहरादून: देहराखास निवासी अनुज कुमार के खाते से पचास हजार रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया।
पटेलनगर कोतवाली में दी तहरीर में उन्होंने बताया कि उन्हें एक नंबर से कॉल आई थी, जिस पर बातचीत के दौरान उन्होंने अपने बैंक खाते से जुड़ी कई अहम जानकारी दे दी। जिसके बाद उनके पास रकम निकासी का एसएमएस आया। हालांकि, इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि खाते से रकम निकलने से पहले ही ट्रांजेक्शन रद करा दिया गया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।