Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगी के मामले में पुलिस ने जुटाई कॉल सेंटर मालिकों के अकाउंट की जानकारी

    फर्जी कॉल सेंटर चलाकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नाम पर विदेशों में फ्रॉड करने के मामले में पुलिस ने कॉल सेंटर के नाम से और मालिकों के नाम से खोले गए बैंक अकाउंटों की डिटेल खंगाली।

    By BhanuEdited By: Updated: Sat, 02 Feb 2019 11:29 AM (IST)
    ठगी के मामले में पुलिस ने जुटाई कॉल सेंटर मालिकों के अकाउंट की जानकारी

    देहरादून, जेएनएन। फर्जी कॉल सेंटर चलाकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नाम पर विदेशों में फ्रॉड करने के मामले में पुलिस ने कॉल सेंटर के नाम से और मालिकों के नाम से खोले गए बैंक अकाउंटों की डिटेल खंगाली। पुलिस के मुताबिक अभी और जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद इन अकाउंटों को फ्रीज करने की कार्रवाई की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित है कि कनाडा पुलिस की सूचना पर दून पुलिस ने तीन कॉल सेंटरों में छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपित कनाडा, यूके, यूएस, आस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देशों के लोगों को कंप्यूटर में खराबी का भय दिखाते थे और इसके बाद खुद को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का तकनीकी सहायक बताकर खराबी ठीक करने के नाम पर पैसे ठगते थे। 

    पुलिस अभी तक कंपनी के कुछ कर्मचारियों को ही गिरफ्तार कर पाई है। तीनों कॉल सेंटरों के मालिक फरार हैं। पुलिस ने कॉल सेंटरों के ऑफिस जाकर कंपनी व कंपनी मालिकों के अकाउंटों की डिटेल खंगाली। 

    एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि फिलहाल अभी और अकाउंटों के बारे में पता चला है। उनकी भी जानकारी जुटाकर इसके बाद उन्हें फ्रीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: विदेशों में ठगी करने वाले कॉल सेंटरों के संचालकों के करीब पहुंची पुलिस

    यह भी पढ़ें: कॉल सेंटरों से विदेशों में करते थे ठगी, एफबीआइ और कनाडा पुलिस ने पकड़वाया

    यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा कर कार बेचने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने दबोचा