Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी साथी संग चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे आया पकड़ में

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2020 05:27 PM (IST)

    सहारनपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी बिलाल अपने साथी संग आशारोड़ी चेकपोस्ट पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को उसकी कार से दो जिंदा कारतूस एक खुखरी मिली है। क्लेमेंटउन पुलिस का कहना है कि दोनों किसी वारदात को अंजाम देने या छिपने के लिहाज से आ रहे थे।

    सहारनपुर का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी साथी संग चढ़ा पुलिस के हत्थे।

    देहरादून, जेएनएन। देहरादून आ रहा सहारनपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी बिलाल अपने साथी संग आशारोड़ी चेकपोस्ट पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को उसकी कार से दो जिंदा कारतूस एक खुखरी मिली है। क्लेमेंटउन पुलिस का कहना है कि दोनों यहां किसी वारदात को अंजाम देने या छिपने के लिहाज से आ रहे थे। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार को सीज करने के साथ सहारनपुर पुलिस को भी दोनों के पकड़े जाने की जानकारी दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार सोमवार रात सहारनपुर की तरफ से आ रही एक बिना नंबर की कार को आशारोड़ी चेकपोस्ट पर रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे थे, जिनसे वाहन के कागजात तलब किए, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। जब दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम बिलाल और दूसरे ने अपना नाम अब्दुल वहीद बताया। 

    तलाशी ली गई तो बिलाल की पास एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ अब्दुल वहीद के पास से खुखरी बरामद हुई। एसओ नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि बिलाल निवासी टोडरपुर थाना चिलकाना सहारनपुर एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध सहारनपुर में अलग अलग थानों में 24 मुकदमे पंजीकृत हैं। जिनमें अधिकतर लूट, गैंगस्टर के मुकदमे हैं। 

    यह भी पढ़ें: सर्राफ लूटकांड : लुटेरों की तलाश में यमुनानगर पहुंची पुलिस टीम

    बिलाल जनपद सहारनपुर के टॉप 10 बदमाशों में शामिल है। वहीं, अब्दुल वाहिद भी बिलाल के गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी की जा रही है। सहारनपुर के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल है आरोपित बिलाल, दोनों के पास से दो जिंदा कारतूस, तमंचा, खुखरी बरामद

    यह भी पढ़ें: लुटेरों की धरपकड़ को पुलिस ने हरिद्वार और बिजनौर में दी दबिश

    comedy show banner
    comedy show banner