Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुलिस ने धर्मावाला से स्मैक के साथ एक व्‍यक्ति को किया गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 02 Apr 2019 08:41 AM (IST)

    पुलिस ने धर्मावाला से स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ हत्या व चोरी आदि के नौ मुकदमे पहले से दर्ज हैं। ...और पढ़ें

    पुलिस ने धर्मावाला से स्मैक के साथ एक व्‍यक्ति को किया गिरफ्तार

    विकासनगर, जेएनएन। थाना सहसपुर अंतर्गत धर्मावाला से स्मैक के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ हत्या व चोरी आदि के नौ मुकदमे पहले से दर्ज हैं। आरोपित के पास से 17.85 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जो वह सहारनपुर से लाकर छात्रों व श्रमिकों को बेचने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान धर्मावाला चौकी की पुलिस ने माता की माडी धर्मावाला से संदेह के आधार पर एक युवक को दबोचा। युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 17.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित ने अपनी पहचान जीशान पुत्र इदरीश निवासी ग्राम धर्मावाला के रूप में बताई। थानाध्यक्ष विजय ङ्क्षसह के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह सहारनपुर जिले से सस्ते दाम पर स्मैक लाकर धर्मावाला, माजरी, हरबर्टपुर व विकासनगर में स्कूली छात्रों, ड्राइवर, कंडक्टर व सेलाकुई फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों को बेचता है।

    यह भी पढ़ें: देवभूमि में शराब, चरस के बाद तेजी से बढ़ रहे स्मैक के लती, युवा-यवुतियां आ रहे गिरफ्त

    यह भी पढ़ें: अवैध शराब की पांच पेटी के साथ बरेली का युवक गिरफ्तार