Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश: पुलिस ने 842 ग्राम चरस सहित एक को किया गिरफ्तार

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 10:34 PM (IST)

    कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को एक व्यक्ति को 842 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया है। टीम ने चेकिंग के फ्लाईओवर देहरादून रोड के पास से एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया।

    Hero Image
    कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 842 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 842 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान के अनुपालन में गठित टीम ने रविवार को चेकिंग के फ्लाईओवर देहरादून रोड के पास से एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 842 ग्राम चरस बरामद हुई। चरस तस्करी के आरोप में पुलिस ने कीर्ति सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम गेवाली पोस्ट भीगुण थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि चरस वह अपने गांव से ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में बेचने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बार संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    देहरादून : रात्रि कफ्र्यू का उल्लंघन कर 11 बजे के बाद भी बार चलाने पर राजपुर थाना पुलिस ने तीन बार संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जाखन चौकी इंचार्ज नवीन जोशी ने बताया कि बार संचालकों को पहले ही निर्देशित किया गया था कि रात 11 बजे के बाद बार संचालित नहीं होंगे। साथ ही बार में क्षमता से अधिक भीड़ नहीं होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- जानिए कैसे 71 खाताधारकों को लिया झांसे में और कर दी 27 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

    31 दिसंबर की रात बारों की चेकिंग की गई तो पाया कि क्यूबी बार एंड लाज, टेडी ब्वाय और द ब्लैक पर्ल में 11 बजे के बाद भी बार संचालित किए जा रहे थे। तीनों बारों में क्षमता से अधिक भीड़ थी और ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। इसके अलावा तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम चल रहा था, जिसमें युवक व युवतियां डांस कर रहे थे। पुलिस ने तुरंत तीनों बारों को बंद कराया। तीनों बार संचालकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- देहरादून में पुलिस की चौकसी के बीच टूटे चार घरों के ताले, गहने और नकदी हुई साफ; मुकदमा दर्ज